{"_id":"684d58634276a70a8d082732","slug":"video-hamirpur-house-burglarized-in-broad-daylight-police-accused-of-not-taking-any-action-2025-06-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: दिनदहाड़े घर में सेंधमारी, पुलिस पर आरोप- नहीं की जा रही कोई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: दिनदहाड़े घर में सेंधमारी, पुलिस पर आरोप- नहीं की जा रही कोई कार्रवाई
हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर नौ में भोटा चौक के समीप दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वार्ड नंबर नौ के राजकुमार शर्मा के घर में चोरों ने दोपहर करीब दो बजे घर का ताला तोड़कर अंदर अलमारी में रखे हुए दस हजार रुपये कैश के अलावा ज्वैलरी पर भी हाथ साफ किया है। हालांकि इस चोरी की सदर थाना में भी एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन चोरों को पकड़े न जाने पर राजकुमार शर्मा ने रोष जताया है। वहीं चोरी में शामिल दो युवकों को गली में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज में भी साफ देखा गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के पास संदिग्ध व्यक्ति के र्क्वाटर पर दबिश दी थी फिर भी चोर पुलिस की गिरफत से बच निकला है। वार्ड नंबर नौ के राजकुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड के इस तरह दस बारह घर हैं जिन्हें चोर निशाना बना रहे है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले दोपहर के समय बाजार गए हुए थे, लेकिन जब आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा था जिस पर पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस के डॉग स्कायड ने भी कुछ दूरी पर सामान ढूंढा था। राजकुमार ने बताया कि घर के साथ ही एक प्रवासी झुग्गी वालों के यहां पर भी इन्ही चोरों ने सेंधमारी की है। जिसकी शिकायत भी पुलिस के पास की गई है। अभिषेक शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल दो व्यक्तियों को सीसीटीवी में देखा गया है और इसके बाद भी दोनों को गली में जाते हुए देखा है जिसकी सूचना पुलिस को भी दी है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति पर पहले भी कई चोरी के मामले दर्ज हैं, लेकिन फिर भी पुलिस चोर को पकड़ने के लिए काम नहीं कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।