एमपी के कटनी में अजब गजब मामला समाने आया है। यहां गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त विवाद हो गया। विवाद भी ऐसा कि पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए। गुस्से में एक युवक ने दूसरे युवक की हाथ की उंगली ही चबा डाली। इस पर दूसरे पक्ष ने भी युवक का सिर फोड़ दिया। मामला बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के चंडिका नगर मोड़ के पास का बताया गया।
जानकारी के अनुसार सतेंद्र सोनी और तिवारी परिवार के बीच ये विवाद शुरू हुआ था। सतेंद्र सोनी स्कूटी से अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाजार घूमकर घर लौट रहे थे। तभी पड़ोसी की कार को पीछे करने को कह दिया। यहीं से विवाद की शुरुआत हो गई। दोनों पक्षों में न तो वो अपनी स्कूटी पीछे हटाने को तैयार थे न ही कार मालिक। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि सतेंद्र सोनी परिवार सहित बस स्टैंड चौकी जा पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाने लगे।
ये भी पढ़ें-
बस स्टैंड पर दोस्तों के बीच विवाद में युवक को मारा चाकू, पेट में फंसा, हमलावर फरार
बस यही बात पड़ोसी दिनेश तिवारी को नागवार गुजरी और वो भी आक्रोशित होकर पीछे-पीछे बस स्टैंड चौकी पहुंच गया और दोनों ही पक्ष पुलिस कर्मियों के समाने झगड़ा करने लगे। पुलिस मामला शांत करवा ही रही थी कि गुस्से से तमतमाए दिनेश दिवारी ने पुलिस के समाने ही सत्येंद्र सोनी का हाथ पकड़ उसकी उंगली को दांतों से काट कर पूरी तरह लग कर दिया। ये घटना देख बस स्टैंड पुलिस भी सन रह गई। जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक दूसरा पक्ष भी हमलावार हो गया और दिनेश तिवारी के सर पर जोरदार हमला करते हुए सिर फोड़ दिया।
ये भी पढ़ें-
प्रदेश के कई जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, ग्वालियर-चंबल में चलेगी लू, जाने कब पहुंचेगा मानसून
मामले की जानकारी लगते ही बस स्टैंड चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा तत्काल चौकी पहुंचे और दोनों ही पक्षों के विरुद्ध काउंटर FIR दर्ज करवाते हुए जिला अस्पताल रवाना किया है। मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि दिनेश तिवारी और उनके बेटे नीलेश, गोलू तिवारी द्वारा सतेंद्र सोनी से गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर दोनों पक्ष कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी पहुंचे तभी दिनेश तिवारी ने सतेंद्र सोनी की उंगली काटकर अलग कर दी तो दूसरे ने सिर फोड़ दिया था। पुलिस ने दोनों पक्षों BNS की नई धाराओं में FIR दर्ज करते हुए मामले की जांच में लिया है।