पन्ना जिला अस्पताल में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सक एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रदीप द्विवेदी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है, जहां अब चिकित्सक द्वारा पन्ना कोतवाली थाने में शासकीय कार्य में बाधा, अश्लील गालियां एवं जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराते हुए FIR हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच और कार्यवाही में जुट गई है।
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश के कई जिलों में जारी रहा आंधी-बारिश का दौर, खजुराहो का पारा 45 डिग्री पहुंचा
यह है पूरा मामला
पन्ना जिला आपातकाल में पदस्थ डॉक्टर प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि गत 12 जून 2025 को मेडिसिन ऑन कॉल ड्यूटी पर था। उक्त दिनांक को रात्रि करीब 09.00 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर एक नंबर से कॉल आया जिसने अपना नाम धर्मेन्द्र पाठक निवासी अतरहाई का होना बताया और मुझसे अभदता पूर्वक बात करते हुए बोला कि मेरी मां गायत्री पाठक है, जो जिला अस्पताल पन्ना में ICU में भर्ती है। तत्काल अस्पताल आईए और मेरी मां को देखिए। जिसके कॉल पर मैं तत्काल जिला अस्पताल पन्ना उसकी मां गायत्री पाठक को देखने पहुंचा। वहां पर धर्मेन्द्र पाठक नाम का व्यक्ति मिला वो मुझसे गाली-गलौज कर बोला कि बड़ा डॉक्टर बनता है और यहां पर मेरी मां सीरियस है और तू इतनी देर में आया है। तब मैंने कहा कि तुम्हारे फोन करने पर मैं तत्काल आ गया हूं और आप मेरे से इस तरह अभद्रता पूर्वक बात क्यों कर रहे हो। मैं अपनी ड्यूटी कर रहा हूं। तब धर्मेन्द्र पाठक और अधिक उत्तेजित होकर मेरे साथ अभद्रता करता रहा। मैं उसकी मां की जांच व उपचार किया। हेपेटाईटिस-सी के द्वारा क्रोनिक लिवर फेलियर होने के कारण तथा मरीज गायत्री पाठक की अवस्था गंभीर हो रही थी। इस कारण मरीज को प्राथमिक उपचार देने उपरांत रैफर करने की सलाह दी गई।
ये भी पढ़ें-
दलित युवक के साथ तीन लोगों ने किया अप्राकृतिक कृत्य, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
डॉक्टर ने दी थी समझाइश फिर भी नहीं माना
डॉक्टर प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि तत्पश्चात मैंने कहा कि तुम्हारी इस प्रकार की अभद्रता/गाली-गलौच मुझे अच्छी नहीं लगी तो उसने मुझसे कहा कि तुम्हारे जैसे डॉक्टर मैंने बहुत देखे हैं। मैं तो तुम्हारी अकल ठिकाने लगा दूंगा और तेरी दूसरी टांग भी तोड़ दूंगा। इस दौरान मौके पर ICU में भर्ती अन्य मरीज व ड्यूटी डॉक्टरों ने मना किया तो उक्त युवक द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद डॉक्टर ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। जहां अब डॉक्टर की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
मेडिकल ऑफिसर को जान से मारने की धमकी।