{"_id":"684bd32b1dd2814b0e0da550","slug":"video-video-shravasti-avathha-nprpa-sa-cal-raha-bya-dajal-oura-dajal-pamapa-ka-parashasana-na-kaya-sal-2025-06-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: Shravasti: अवैध रूप से चल रहे बायो डीजल और डीजल पम्प को प्रशासन ने किया सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: Shravasti: अवैध रूप से चल रहे बायो डीजल और डीजल पम्प को प्रशासन ने किया सील
इकौना क्षेत्र के ग्राम किढ़िहौना में अवैध रूप से बायो डीजल / डीजल पंप का संचालन किया जा रहा था। शिकायत के बाद बृहस्पतिवार शाम पहुंची टीम ने डीजल पंप को सील कर दिया। डीएम अजय कुमार द्विवेदी को सूचना मिली थी कि इकौना क्षेत्र के ग्राम किढ़िहौना में अवैध रूप से बायो डीजल / डीजल पंप का संचालन किया जा रहा है। इस पर डीएम ने नायब तहसीलदार इकौना कृष्ण गोपाल गुप्ता को जांच का निर्देश दिया था।
बृहस्पतिवार को पूर्ति निरीक्षक इकौना संजय त्रिपाठी व वरिष्ठ बांट माप अधिकारी सहित इंडियन आयल कारपोरेशन के अधिकारी व सेमरी तरहर चौकी प्रभारी के साथ जांच की। इस पर आरोप की पुष्टि के बाद नायब तहसीलदार ने अवैध रूप से संचालित बायो डीजल/डीजल पंप को सील कर दिया।
पूर्ति निरीक्षक इकौना ने बताया कि किड़िहौना में अवैध रूप से डीजल पंप संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर डीएम के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। पंप संचालक पंकज वर्मा मौके पर नहीं मिले। वहां मौजूद कर्मचारी जगराम यादव से डीजल पम्प से सम्बंधित कागजात मांगा गया था, जिसे वह नहीं दिखा पए। इससे डीजल पंप के नाजिल टैंक व प्रबंध कक्ष को सील कर इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।