{"_id":"6963f661e92299639401e55d","slug":"pre-board-exams-will-be-held-from-today-till-21st-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117166-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: आज से 21 तक होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: आज से 21 तक होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिला स्तर पर प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। इसके लिए शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी परखने के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है। शनिवार को डीआईओएस सत्येंद्र कुमार सिंह की ओर से प्री बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई।
इस परीक्षा में जिले के 23,456 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे, इनमें हाईस्कूल के 13,443 व इंटर के 10,013 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। डीआईओएस ने बताया कि निर्धारित तिथियों के अलावा विद्यालय अन्य विषयों की परीक्षा अपनी सहूलियत के अनुसार आयोजित कर सकते हैं।
इस तरह आयोजित होगी परीक्षा
प्री बोर्ड परीक्षा सुबह 10:45 से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जाएगी। 12 जनवरी को हाईस्कूल की हिंदी, इंटर का जीव विज्ञान व संस्कृत, 13 को हाईस्कूल का सामाजिक विज्ञान व इंटर की गणित व इतिहास, 15 को हाईस्कूल की अंग्रेजी तथा इंटर का भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। इसी तरह 16 को हाईस्कूल का विज्ञान तथा इंटर की अंग्रेजी, 17 को हाईस्कूल का गृह विज्ञान व इंटर का रसायन विज्ञान तथा भूगोल विषय की परीक्षा होगी। 19 जनवरी को हाईस्कूल की गणित व इंटर की सामान्य हिंदी व हिंदी, 20 को हाईस्कूल की संस्कृत तथा इंटर का नागरिक शास्त्र तथा 21 जनवरी को हाईस्कूल की चित्रकला और इंटर के समाजशास्त्र विषय की परीक्षा कराई जाएगी।
Trending Videos
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी परखने के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है। शनिवार को डीआईओएस सत्येंद्र कुमार सिंह की ओर से प्री बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस परीक्षा में जिले के 23,456 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे, इनमें हाईस्कूल के 13,443 व इंटर के 10,013 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। डीआईओएस ने बताया कि निर्धारित तिथियों के अलावा विद्यालय अन्य विषयों की परीक्षा अपनी सहूलियत के अनुसार आयोजित कर सकते हैं।
इस तरह आयोजित होगी परीक्षा
प्री बोर्ड परीक्षा सुबह 10:45 से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जाएगी। 12 जनवरी को हाईस्कूल की हिंदी, इंटर का जीव विज्ञान व संस्कृत, 13 को हाईस्कूल का सामाजिक विज्ञान व इंटर की गणित व इतिहास, 15 को हाईस्कूल की अंग्रेजी तथा इंटर का भौतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। इसी तरह 16 को हाईस्कूल का विज्ञान तथा इंटर की अंग्रेजी, 17 को हाईस्कूल का गृह विज्ञान व इंटर का रसायन विज्ञान तथा भूगोल विषय की परीक्षा होगी। 19 जनवरी को हाईस्कूल की गणित व इंटर की सामान्य हिंदी व हिंदी, 20 को हाईस्कूल की संस्कृत तथा इंटर का नागरिक शास्त्र तथा 21 जनवरी को हाईस्कूल की चित्रकला और इंटर के समाजशास्त्र विषय की परीक्षा कराई जाएगी।