{"_id":"6963f588a2f5364f7b049afd","slug":"blos-reaching-door-to-door-and-showing-voter-list-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117179-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची दिखा रहे बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची दिखा रहे बीएलओ
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
कटरा दक्षिणी में रविवार को मतदाता सूची देखते लोग। - संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती/वीरपुर। निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को बीएलओ अपने-अपने बूथों पर रहकर लोगों को मतदाता सूची दिखाते नजर आए।
विशेष अभियान के तहत रविवार को कई बीएलओ ने तो गांव में घर-घर जाकर मतदाता सूची से कटे नामों की जानकारी दी। इस दौरान निर्वाचक नामावली में नाम बढ़वाने व संशोधन के लिए भी फॉर्म भरे गए।
इकौना क्षेत्र के ग्राम महदेईया के भाग संख्या 253 व 254 पर बीएलओ कमल किशोर पांडेय व रमाशंकर चौधरी ने लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। इस दौरान भाग संख्या 454 के बीएलओ रमाशंकर चौधरी ने 20 लोगों से फॉर्म-6 व आठ लोगों से फॉर्म-8 भरवाए।
इसी तरह कटरा दक्षिणी के बीएलओ सुरेश कुमार तिवारी व प्रणवेंद्र कुमार यादव ने लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। बीएलओ ने बताया कि भाग संख्या 441 में आठ लोगों से फॉर्म-6 व भाग संख्या 443 में 10 लोगों से फॉर्म-6 भरवाए गए। इसी तरह अन्य बूथों पर भी बीएलओ की ओर से लोगों को मतदाता सूची दिखाई गई तथा फॉर्म-6 व फॉर्म-8 भरवाए गए।
Trending Videos
विशेष अभियान के तहत रविवार को कई बीएलओ ने तो गांव में घर-घर जाकर मतदाता सूची से कटे नामों की जानकारी दी। इस दौरान निर्वाचक नामावली में नाम बढ़वाने व संशोधन के लिए भी फॉर्म भरे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इकौना क्षेत्र के ग्राम महदेईया के भाग संख्या 253 व 254 पर बीएलओ कमल किशोर पांडेय व रमाशंकर चौधरी ने लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। इस दौरान भाग संख्या 454 के बीएलओ रमाशंकर चौधरी ने 20 लोगों से फॉर्म-6 व आठ लोगों से फॉर्म-8 भरवाए।
इसी तरह कटरा दक्षिणी के बीएलओ सुरेश कुमार तिवारी व प्रणवेंद्र कुमार यादव ने लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। बीएलओ ने बताया कि भाग संख्या 441 में आठ लोगों से फॉर्म-6 व भाग संख्या 443 में 10 लोगों से फॉर्म-6 भरवाए गए। इसी तरह अन्य बूथों पर भी बीएलओ की ओर से लोगों को मतदाता सूची दिखाई गई तथा फॉर्म-6 व फॉर्म-8 भरवाए गए।