{"_id":"6963f88bf753aa3b530b879e","slug":"number-of-cold-and-cough-patients-remained-high-shravasti-news-c-104-1-srv1004-117173-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या रही अधिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या रही अधिक
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:52 AM IST
विज्ञापन
कटरा पीएचसी में रविवार को मरीज देखतीं चिकित्सक।- संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में आने वाले मरीजों में ज्यादातर सर्दी-खांसी से पीड़ित रहे। चिकित्सकों ने मरीजों को उपचार के साथ ही बीमारी से बचाव की भी जानकारी दी।
सर्दी-जुकाम के 10 मरीज आए
वीरपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलकपुर में डॉ. इंद्रपाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 24 मरीज आए, जिनमें सर्दी-जुकाम के 10, बुखार के आठ व त्वचा रोग के छह मरीज शामिल रहे। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी तरहर में डॉ. शकील के नेतृत्व में आयोजित जन आरोग्य मेले कुल ल 38 मरीज आए। इनमें बुखार के पांच, सर्दी-खांसी के 12 तथा त्वचा रोग के आठ मरीज शामिल रहे।
ठंडे खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें
कटरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा में डॉ. अदिति पटवा के नेतृत्व में आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें कुल 63 मरीज आए। इनमें मौसम जनित बीमारियों से संबंधित 35 मरीज व शेष अन्य बीमारियों से परेशान मरीज शामिल रहे। इस दौरान चिकित्सक ने बताया कि ठंड के मौसम में फ्रिज में रखे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। धूप निकलने पर भी पर्याप्त कपड़ा पहनकर ही खुले में बैठें। साथ ही बाइक पर सफर करते समय नाक व कान को अच्छी तरह से ढंक कर ही बाहर निकलें।
बुखार के मरीजों की संख्या रही अधिक
गिरंट बाजार। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदत्त नगर गिरंट में डॉ. सालिम मसूद के नेतृत्व में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 41 मरीज आए, जिनमें बुखार के 21 तथा 20 अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नासिरगंज में डॉ. प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 58 मरीज आए, जिनमें सर्दी-जुकाम के 30, त्वचा रोग के 12 तथा शेष अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे।
Trending Videos
सर्दी-जुकाम के 10 मरीज आए
वीरपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलकपुर में डॉ. इंद्रपाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 24 मरीज आए, जिनमें सर्दी-जुकाम के 10, बुखार के आठ व त्वचा रोग के छह मरीज शामिल रहे। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी तरहर में डॉ. शकील के नेतृत्व में आयोजित जन आरोग्य मेले कुल ल 38 मरीज आए। इनमें बुखार के पांच, सर्दी-खांसी के 12 तथा त्वचा रोग के आठ मरीज शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंडे खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें
कटरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा में डॉ. अदिति पटवा के नेतृत्व में आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इसमें कुल 63 मरीज आए। इनमें मौसम जनित बीमारियों से संबंधित 35 मरीज व शेष अन्य बीमारियों से परेशान मरीज शामिल रहे। इस दौरान चिकित्सक ने बताया कि ठंड के मौसम में फ्रिज में रखे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। धूप निकलने पर भी पर्याप्त कपड़ा पहनकर ही खुले में बैठें। साथ ही बाइक पर सफर करते समय नाक व कान को अच्छी तरह से ढंक कर ही बाहर निकलें।
बुखार के मरीजों की संख्या रही अधिक
गिरंट बाजार। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदत्त नगर गिरंट में डॉ. सालिम मसूद के नेतृत्व में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 41 मरीज आए, जिनमें बुखार के 21 तथा 20 अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नासिरगंज में डॉ. प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 58 मरीज आए, जिनमें सर्दी-जुकाम के 30, त्वचा रोग के 12 तथा शेष अन्य बीमारियों के मरीज शामिल रहे।