सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shravasti News ›   Fog tormented for 15 hours, then sunshine brought relief

Shravasti News: 15 घंटे तक कोहरे ने सताया, फिर निकली धूप ने दी राहत

संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती Updated Mon, 12 Jan 2026 01:07 AM IST
विज्ञापन
Fog tormented for 15 hours, then sunshine brought relief
​भिनगा में रविवार सुबह छाया रहा कोहरा।- संवाद
विज्ञापन
श्रावस्ती। तराई में शनिवार शाम सात बजे ही घना कोहरा छा गया। रविवार सुबह तक कोहरा पड़ा। इसके चलते सड़कों पर दृश्यता लगभग 20 मीटर रही, वाहन चालकों को रेंगने पर मजबूर कर दिया। हालांकि रविवार दोपहर निकली धूप ने लोगों को थोड़ी राहत दी। इस दौरान लगभग सात किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवा ने लोगों को ठिठुरा दिया।
Trending Videos


तराई में मौसम की मार लगातार जारी है। शनिवार रात व रविवार सुबह कोहरा इतना घना रहा कि सड़कों पर कुछ मीटर तक भी देखना मुश्किल हो रहा था। सड़कों पर वाहनों की संख्या घटी रही। जरूरी होने पर ही लोग घर से निकले। कोहरे के दौरान वाहनों को फॉग लाइट व सड़क की पट्टी के सहारे चलना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


लगभग 15 घंटे तक कोहरे की बारिश के बाद रविवार सुबह मौसम ने करवट बदली। दोपहर 11 बजे के बाद कोहरा छंटा। करीब 12 बजे गुनगुनी धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि दोपहर बाद अचानक हवा की रफ्तार बढ़ गई।

तेज पछुआ हवा ने तीन बजे के बाद ही ज्यादातर लोगों को एक बार फिर घर में कैद होने को मजबूर कर दिया। रविवार को निकली धूप से अधिकतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। रविवार को तराई का अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम छह डिग्री दर्ज किया गया।




कोहरे के दौरान वाहन चालक बरतें ये सावधानी




- वाहन की गति अत्यंत धीमी रखें और आगे चल रहे वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।

- फॉग लाइट को आगे और पीछे, दोनों तरफ इंडीकेटर जला कर रखें लेकिन हैवी बीम लाइट से बचें।

- वाहन के वाइपर, डी-फॉगर और फॉग लाइट्स की कार्यक्षमता जांच लें।
- टायर के प्रेशर और ब्रेक की स्थिति भी नियमित देखें।

- लंबे समय तक वाहन चलाने से बचें, बीच-बीच में विश्राम करें ताकि सतर्कता बनी रहे।




किसान करें फसल सुरक्षा के उपाय


- कोहरे के दौरान पाला गिरने की आशंका बढ़ गई है, ऐसे में आलू की फसल में नमी बनाए रखें।
- सरसों की फसल पर वैज्ञानिकों से सलाह लेकर दवा का छिड़काव कर दें।

- गेहूं की सिंचाई करने से बचें और खेत में पानी जमा न होने दें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed