{"_id":"6963f3e220ece80440089869","slug":"dogs-injured-26-people-shravasti-news-c-104-1-slko1011-117170-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti News: कुत्तों ने 26 लोगों को किया जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti News: कुत्तों ने 26 लोगों को किया जख्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रावस्ती
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। मल्हीपुर क्षेत्र में कुत्तों की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को कुत्तों ने मल्हीपुर कस्बे व आसपास के गांवों में 26 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। सभी को मल्हीुपर सीएचसी ले जाया गया।
मल्हीपुर निवासी महेश ने बताया कि शनिवार को वह घर के बाहर खड़े थे, उसी दौरान पहुंचे कुत्ते ने उन पर हमला कर जख्मी कर दिया। उन्होंने सीएचसी मल्हीपुर में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाकर व मलहम-पट्टी करवाई।
इसी तरह अलग-अलग कुत्तों ने शिवा, खुशबू, परिधि, ललिता देवी, नंदराम, अनुप्रिया, अंशराम, अभय प्रताप, अभिनय, रुखसाना, हलीमा, रामेश्वर, सायरा, अंश वर्मा, मो. लतीफ, जगदीश, पिंकू, हरीराम, राजेश, अलसीफा, अक्षय कुमार, समयदीन, छोटेलाल, विनोद कुमार व संजय कुमार पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया।
सभी के परिजनों ने उनका सीएचसी मल्हीपुर में इलाज करवाया और घर लेकर चले गए।
Trending Videos
मल्हीपुर निवासी महेश ने बताया कि शनिवार को वह घर के बाहर खड़े थे, उसी दौरान पहुंचे कुत्ते ने उन पर हमला कर जख्मी कर दिया। उन्होंने सीएचसी मल्हीपुर में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाकर व मलहम-पट्टी करवाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह अलग-अलग कुत्तों ने शिवा, खुशबू, परिधि, ललिता देवी, नंदराम, अनुप्रिया, अंशराम, अभय प्रताप, अभिनय, रुखसाना, हलीमा, रामेश्वर, सायरा, अंश वर्मा, मो. लतीफ, जगदीश, पिंकू, हरीराम, राजेश, अलसीफा, अक्षय कुमार, समयदीन, छोटेलाल, विनोद कुमार व संजय कुमार पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया।
सभी के परिजनों ने उनका सीएचसी मल्हीपुर में इलाज करवाया और घर लेकर चले गए।