{"_id":"684affa423c870074e0ea61d","slug":"video-bjp-state-president-mohan-lal-baroli-jind-visit-2025-06-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: केंद्र सरकार के 11 साल का कार्यकाल संकल्प की सिद्धि का स्वर्णिम काल: मोहन लाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: केंद्र सरकार के 11 साल का कार्यकाल संकल्प की सिद्धि का स्वर्णिम काल: मोहन लाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पिछले 11 साल में भारत ने बहुत तरक्की की है। मोदी सरकार ने भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। केंद्र का 11 साल का कार्यकाल विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का स्वर्णिम काल बन रहा है। वह वीरवार को जींद स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को गिनाया और सुशासन और गरीब कल्याण का बताया। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा भी मौजूद रहे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पिछले 11 वर्षों की विकास की यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को तपा कर 140 करोड़ देशवासियों के परिश्रम, त्याग और सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में नए भारत की सोच बदली है और अब तकनीक से तरक्की की बातें हो रही है। उन्होंने कहा कि जहां भाजपा सरकार है, वहां गरीब का कल्याण है। 2014 से पहले घोटालों की बातें होती थी, अब मोदी सरकार में विकास, अविष्कार और नवाचार की बातें हो रही हैं। महिलाओं को संसद और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना का मोदी सरकार के नेतृत्व में हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को माटी में मिला दिया, वहीं 11 एयरबेसों को ध्वस्त कर दिया। इस अवसर पर भाजपा प्रभारी मदन गोयल, जिला अध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, नगर परिषद की चेयरपर्सन अनुराधा सैनी, मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर अशोक छाबड़ा, प्रदेश प्रवक्ता रामराजी शर्मा, कॉपरेटिव सोसायटी के चेयमैन अमरपाल राणा, डॉ. राज सैनी, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।