Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
In Sonipat, Cooperative Minister Dr. Arvind Sharma shed light on Sankalp se Siddhi campaign
{"_id":"684aa385ad9c159ce602ffe4","slug":"video-in-sonipat-cooperative-minister-dr-arvind-sharma-shed-light-on-sankalp-se-siddhi-campaign-2025-06-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने संकल्प से सिद्धि अभियान पर डाला प्रकाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने संकल्प से सिद्धि अभियान पर डाला प्रकाश
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व की बदौलत अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर ही नहीं, गांव-शहर, गली-मोहल्लों में बदलते भारत को महसूस किया जा रहा है। आज 140 करोड़ भारतीय दुनिया में बज रहे डंके व चहुंमुखी उत्थान की योजनाओं के प्रभाव से खुश होकर भाजपा पर भरोसा जता रहे हैं। इन 11 साल की यात्रा में सरल, पारदर्शी व्यवस्था, वंचित, जरूरतमंद का उत्थान सुनिश्चित हुआ है।
डाॅ. अरविंद शर्मा वीरवार को केंद्र सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत जीटी रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जिला प्रभारी सतीश नांदल, विधायक निखिल मदान, विधायक पवन खरखौदा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक मौजूद रहे। सहकारिता मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास की भावना से देशवासियों को विकास की ओर आगे बढ़ा रहे हैं।
इसी कड़ी में प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संकल्पों की सिद्धि का गवाह बन रहा है।
सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान पर एक देश-एक विधान की भावना पर आगे बढ़ते हुए भाजपा दुनिया सबसे बड़ा लोकतांत्रिक राजनीतिक संगठन बन चुका है। इन 11 सालों में सभी ने प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने को गति प्रदान की है।
भारत के बदलते अंदाज से आज दुनिया वाकिफ
डाॅ. अरविंद शर्मा ने कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति व जन-जन की भागीदारी से मिली कामयाबी को सहारा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में रूस-यूक्रेन के बीच अचानक युद्ध से यूक्रेन में एमबीबीएस की पढाई कर रहे हजारों भारतीय छात्रों की सुरक्षित वतन वापसी हुई। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर से दिया। पाकिस्तान व पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से ज्यादा हार्डकोर आतंकियों का खात्मा किया। भारत के बदलते अंदाज से आज दुनिया वाकिफ हो चुकी है।
हरियाणा अन्य राज्यों के सामने बना मिसाल
सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानसेवक का दायित्व संभालने के बाद आज हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व धारा 35 ए को हटाने, 500 वर्ष के इंतजार के बाद राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री रामलला का मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम, महाकाल लोक को विकसित कर सांस्कृतिक चेतना को जागृत किया। वन रैंक वन पेंशन, नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक कुप्रथा से मुक्ति, वक्फ संशोधन अधिनियम जैसे बडे कदम उठाए गए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में अन्य राज्यों के सामने मिसाल बना।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।