केंद्रीय वन मंत्री व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव बुधवार को अलवर पहुंचे। उन्होंने मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित "संकल्प से सिद्धि तक" कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश ने कुशासन से सुशासन की ओर कदम बढ़ाया है।
जंगलों में बढ़ती वन्यजीव संख्या
भूपेंद्र यादव ने जानकारी दी कि देश भर में जंगली जानवरों की संख्या बढ़ रही है, जिसके मद्देनज़र दक्षिण भारत में एक विशेष वन्यजीव केंद्र बनाया जा रहा है। इसका निरीक्षण वह 19 और 20 जून को करेंगे।
ग्रीन अरावली वॉल का सपना: 29 जिलों में बनेंगी नर्सरी
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि 5 जून को ग्रीन अरावली वॉल की संकल्पना रखी गई है, जिसे दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में तैयार किया जाएगा। इसके तहत इन राज्यों के 29 जिलों में पौधों की नर्सरी बनाई जाएगी। इस पर 17 जून को जोधपुर में विस्तृत चर्चा की जाएगी।
रणथंभौर में टाइगर अटैक पर बयान
रणथंभौर में हाल ही में हुए टाइगर अटैक पर मंत्री ने कहा कि टूटी हुई दीवार को जल्द ठीक किया जाएगा और आवश्यक गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। उन्होंने आमजन से भी सतर्क रहने की अपील की। वन मंत्री ने कहा कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में प्लास्टिक पूरी तरह बैन रहेगा। उन्होंने बताया कि थैलियों का वितरण किया गया है और 15 जून को टहला क्षेत्र में जाकर खुद इस अभियान की समीक्षा करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि प्लास्टिक मुक्त सरिस्का अभियान से सभी जुड़ें।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 को आएंगे बांसवाड़ा, व्यापक स्तर पर हो रही तैयारियां
मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां गिनाईं
भूपेंद्र यादव ने कहा कि 11 वर्षों में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। उन्होंने महिलाओं को उज्ज्वला योजना, किसानों को सम्मान निधि, छात्रवृत्ति और कोविड राहत जैसे अनेक कल्याणकारी कार्य गिनाए। उन्होंने यह भी कहा कि पहले 1 रुपये में से 85 पैसे बीच में रुक जाते थे, लेकिन अब 100 प्रतिशत पैसा सीधे आमजन के खाते में पहुंचता है। मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन की मिसाल पेश की है।
धारा 370, डिफेंस और आतंकवाद पर रुख स्पष्ट
उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने, डिफेंस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और आतंकवाद पर कठोर रुख ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब किसी तरह का समझौता नहीं करता। इस अवसर पर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, पूर्व विधायक रामहेत यादव, बनवारी लाल, संजय नरूका, मामन सिंह, मोहित यादव सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।