मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बीती रात शराब को लेकर हुए विवाद में आदिवासी युवक की हत्या कर दी गई। जिससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर विरोध जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
दरअसल, एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हीरापुर-कौंडिया में शराब को लेकर हुए विवाद ने एक आदिवासी परिवार की खुशियों को मात में बदल दिया। बीती रात करीब 10 बजे शराब के नशे में हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मृतक युवक की पहचान 45 वर्षीय घनश्याम कोल के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें:
किसी भी तरह प्यार पाने की जिद ने बनाया कातिल! सोनम के आखिरी कदम से हर कोई दहला
परिजनों के अनुसार, आरोपी अशोक बर्मन ने शराब के नशे में घनश्याम को चाकू मारकर अधमरा कर दिया। घायल अवस्था में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक की बेटी ने इंसाफ की मांग करते हुए बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनके पिता को चाकू मारकर फेंक दिया गया है। परिजनों की चीख-पुकार और ग्रामीणों के आक्रोश के चलते गांव में तनाव का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कटनी सीएसपी नेहा पच्चीसिया ने बताया कि आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रामीणों की मांग पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। पुलिस की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों का गुस्सा कुछ हद तक शांत हुआ है, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर शराब और अवैध धंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।