ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र स्थित व्यस्ततम अलकापुरी चौराहे पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश की। गनीमत रही कि मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपनी परवाह किए बिना महिला की जान बचा ली। इस बहादुरी की शहरभर में सराहना हो रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर की है। प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि पति-पत्नी के बीच सड़क पर तेज़ बहस हो रही थी। अचानक पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। तभी वहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तुरंत हस्तक्षेप किया और महिला को बचा लिया। हंगामे के दौरान आरोपी पति ने खुद पर भी पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू में किया। इस दौरान साहस दिखाने वाले ट्रैफिक सिपाही के हाथ झुलस गए, लेकिन उन्होंने ड्यूटी नहीं छोड़ी।
ये भी पढ़ें:
किसी भी तरह प्यार पाने की जिद ने बनाया कातिल! सोनम के आखिरी कदम से हर कोई दहला
दोनों अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
घटना के बाद घायल महिला और उसके पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बर्धन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच लंबे समय से आपसी विवाद की बात सामने आई है। पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दोनों के बयान दर्ज होने के बाद ही सामने आएगी।