शाजापुर जिले के सुनेरा गांव में बुधवार को कचरा फेंकने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच पहले तीखी बहस हुई और फिर जमकर पथराव शुरू हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
थाना प्रभारी भरत सिंह किरार के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार को जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर के पास कचरा फेंका तो मामला बढ़ गया। पहले गाली-गलौज हुई और फिर पथराव शुरू हो गया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना में करीब पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल पांच आरोपियों को हिरासत में लिया। एक पक्ष से शाहरुख, आबिद और आदिल, तीनों भाई हैं, जबकि दूसरे पक्ष से अजहर और यूसुफ को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।
ये भी पढ़ें:
किसी भी तरह प्यार पाने की जिद ने बनाया कातिल! सोनम के आखिरी कदम से हर कोई दहला
गांव में तैनात किया गया पुलिस बल
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। यदि इसमें अन्य लोग पथराव करते नजर आए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों में दहशत, एक घायल अस्पताल में भर्ती
पथराव के दौरान मौके पर मौजूद बच्चे दहशत में आ गए। वीडियो में एक बच्चे के रोने की आवाज भी सुनी जा सकती है। इस झड़प में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शाजापुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो को भी साक्ष्य के रूप में संलग्न किया गया है।
प्रशासन की अपील - शांति बनाए रखें
प्रशासन ने गांववासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की सलाह दी है। पुलिस द्वारा गांव में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।