{"_id":"684aa69c8b9a356faf0f2a2a","slug":"video-press-conference-of-state-vice-president-of-bharatiya-janata-party-and-former-minister-govind-thakur-in-mandi-2025-06-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: गोविंद ठाकुर बोले- मोदी सरकार के 11 वर्षों में भ्रष्टाचार मुक्त शासन और आर्थिक प्रगति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: गोविंद ठाकुर बोले- मोदी सरकार के 11 वर्षों में भ्रष्टाचार मुक्त शासन और आर्थिक प्रगति
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बदलावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिला है, और यह समय भारत के लिए विकास का समय रहा है। ठाकुर ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में डॉक्टर मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने के दौरान के समय को याद करते हुए कहा कि उस समय भ्रष्टाचार के मामलों ने देश को घेर लिया था। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के सभी रास्ते बंद हो गए हैं और सरकार ने डिजिटल पेमेंट सिस्टम, डीबीटी, और जन कल्याण योजनाओं के माध्यम से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की है। गोविंद ठाकुर ने बताया कि 2014 से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था केवल 4-5% की दर से विकास कर रही थी, लेकिन मोदी सरकार के नेतृत्व में अब भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। भारत में निवेश बढ़ा है, और स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं से आर्थिक गतिविधियाँ तेज़ी से बढ़ी हैं। पूर्व मंत्री ने महंगाई पर भी चर्चा की, और बताया कि 2014 से पहले प्याज की कीमत ₹80 प्रति किलो थी और महंगाई दर 10% से अधिक थी, जबकि अब नरेंद्र मोदी सरकार के तहत महंगाई को नियंत्रित किया गया है। गोविंद ठाकुर ने भारत की बढ़ती राष्ट्रीय सुरक्षा को भी रेखांकित किया और कहा कि मोदी सरकार के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और ठिकानों को ध्वस्त करने जैसी कार्रवाई की गई है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी हमलों का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है, जो पहले नहीं देखी गई थी। ठाकुर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुफ्त राशन, स्वदेशी वैक्सीनेशन अभियान, और प्रधानमंत्री किसान निधि जैसी योजनाओं का उल्लेख किया, जिन्होंने करोड़ों लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है। उन्होंने बताया कि 81 करोड़ लोगों को अन्न योजना का लाभ मिल रहा है और 18 करोड़ घरों में नल लगाए गए हैं। गोविंद ठाकुर ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए किए गए सुधारों का भी उल्लेख किया, जिनमें तीन तलाक को समाप्त करना और गुजारा भत्ता जैसी योजनाओं को लागू करना शामिल है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राजनीति की संस्कृति को पूरी तरह से बदल डाला है और "अमृत काल" में भारत को एक नई दिशा दी है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, , सोमश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी राकेश वालिया उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।