आबू मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष से मारपीट के मामले में आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ उद्यमियों ने गुरुवार को आबूरोड स्थित रीको पुलिस थाने पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान धरनार्थियों ने पुलिस प्रशासन पर विभिन्न प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और अपना रोष प्रकट किया। शाम को माउंट आबू के पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम धरना स्थल पर पहुंचे तथा धरनार्थियों से बातचीत कर समझाइश दी। आरोपी भाजपा नेता अजय ढाका की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद ही धरनार्थी शांत हुए तथा उन्होंने अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया।
ये भी पढ़ें:
परिवार ने लंदन के लिए विदा किया दुनिया से चली गई खुशबू, शादी के बाद पहली बार जा रही थी पति के पास
धरना-प्रदर्शन आबू मार्बल एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती एवं आबू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से जुड़े उद्यमियों द्वारा किया गया। इस दौरान शहर के रीको औद्योगिक क्षेत्र, अंबाजी औद्योगिक क्षेत्र, पालनपुर औद्योगिक क्षेत्र, रीको ग्रोथ सेंटर सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ढाई सौ से अधिक फैक्ट्रियों में कामकाज बंद रहा। वक्ताओं का आरोप था कि आरोपी के भाजपा नेता होने के कारण पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। इससे उद्यमियों में भय एवं असुरक्षा का माहौल बना हुआ है तथा वे मजबूर होकर अपना कामकाज बंद कर धरना-प्रदर्शन करने को विवश हैं। शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने भी उद्यमियों के इस धरना-प्रदर्शन को समर्थन दिया।
ये भी पढ़ें:
सुनहरे सपने, नया सफर और आखिरी उड़ान, चंद मिनटों में डॉक्टर दंपती और परिवार खत्म; देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि इस मामले में डी-382, रीको कॉलोनी निवासी भगवान अग्रवाल, धनराज भाटी और लक्ष्य गहलोत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आबू मार्बल एसोसिएशन को हाल ही में रीको प्रशासन द्वारा डंपिंग यार्ड के लिए एक प्लॉट आवंटित किया गया था। 9 जून 2025 को ये लोग उक्त प्लॉट पर कब्जा लेने और साफ-सफाई का कार्य करवाने गए थे। इसी दौरान अजय ढाका, विजय ढाका और कुछ अन्य लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को काम करने से रोका, उनके साथ गाली-गलौज की और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। घटना के बाद पीड़ितों ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को सौंपी है।