मध्य प्रदेश के खंडवा शहर के चर्चित भाजपा नेता संतोष पांडे ने अपने निजी कार्यालय में ही जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि उन्हें समय रहते उपचार के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें गम्भीर हालत होने के चलते इंदौर रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान इंदौर में ही उनकी मौत हो गई। इधर उनकी मौत के बाद एक मृत्यु पूर्व का वीडियो सामने आया है। जो कि उनकी मौत से पहले अस्पताल में ही उनके भाई प्रवीण पांडे ने बनाया था। इस वीडियो में वे प्रॉपर्टी के विवाद में कुछ लोगों का नाम लेकर उन पर रुपए नहीं लौटाने, और ना ही उनकी जमीन वापस करने के आरोप लगा रहे हैं। इधर इस मामले की जांच फिलहाल इंदौर की विजयनगर थाना पुलिस ने शुरू कर दी है।
बता दें कि, यह घटना बुधवार दोपहर की है, जब भाजपा नेता संतोष पांडे अपने सिंगाड़ तलाई स्थित निजी कार्यालय पर थे। इस दौरान जब उनकी बालिका उन्हें चाय देने के लिए ऑफिस में गई। तब बालिका ने देखा कि उसके पापा बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। उसने तुरंत परिजनों को जानकारी दी। घर के पास ही कार्यालय होने से परिजन तुरंत उन्हें खंडवा के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने उन्हें इंदौर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस से इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि हालत काफी ज्यादा नाजुक है, और उनके पास ज्यादा समय नहीं है। इस पर उनके भाई प्रवीण पांडे ने डॉक्टर से अनुमति लेकर उनका एक वीडियो रिकार्ड कर लिया।
ये भी पढ़ें- सोनम-राजा के जिंदा लौटने के लिए उज्जैन में हुई थी तंत्रक्रिया, गोबर में लपेट कर रखे थे कपड़े-मंत्र
प्रॉपर्टी विवाद में जहर खाने की बात
डॉक्टरों ने जब प्रवीण को वीडियो बनाने की अनुमति दी। तब उनके अनुसार भाई संतोष पांडे ने मौत से पहले उनके वीडियो में प्रॉपर्टी के विवाद के चलते प्रताड़ित होकर जहर खाने की बात बताई। वीडियो में उनके भाई संतोष पांडे अपने पार्टनर उपेंद्र मंडलोई, राजू मंडलोई और उमंग मंडलोई का नाम लेकर उन पर आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में वो कह रहे हैं कि ये लोग न तो रुपये दे रहे हैं, और न ही जमीन दे रहे हैं। इसलिए उन्होंने जहर खा लिया है। बता दें कि, वे भाजपा में जिला महामंत्री के पद पर भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- राज और सोनम के बीच अब ब्लैम गेम, मास्टर माइंड कौन, पुलिस कराएगी आमना-सामना
मिलती थी पत्नी और बच्चों को उठा ले जाने की धमकी
मृतक के भाई प्रवीण पांडे ने आरोप लगाए कि उनके भाई संतोष का जिन लोगों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। वे लोग संतोष की पत्नी को भी आए दिन धमकियां दे रहे थे। इधर संतोष की पत्नी ने भी आरोप लगाया कि वे लोग उन्हें और उनके बच्चों को भी उठा ले जाने की धमकियां तक देते थे। पूरा विवाद करीब दो महीने से चल रहा था। इसके कारण संतोष पांडे परेशान थे, और प्रताड़ित होकर उन्होंने यह कदम उठा लिया।