{"_id":"684ab5dda998b8dffc078efb","slug":"video-faces-of-meritorious-students-lit-up-after-getting-medals-in-mau-female-students-were-honoured-2025-06-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"मऊ में मेडल पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे, छात्रा-छात्राओं का हुआ सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मऊ में मेडल पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे, छात्रा-छात्राओं का हुआ सम्मान
शिक्षा विभाग और अमर उजाला की तरफ से बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिक्षा विभाग की तरफ से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के 12-12 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट, मेडल, प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में 68वीं माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के छह खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के मेधावियों और खिलाड़ियों को अमर उजाला की ओर से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि मधुबन विधायक रामबिलास चौहान और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र रहे।
इससे पूर्व मेधावियों को लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बच्चों और मुख्य अतिथि के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिखाया गया। इंटरमीडिएट में टाप टेन में नीरज पासवान 91 प्रतिशत, आंचल मौर्य 90.90 प्रतिशत, सुधीर 89.30 प्रतिशत, रोली पाठक 89.20 प्रतिशत, गुंजन यादव 89 प्रतिशत, गौरव प्रजापति 88.60 प्रतिशत, अमृता राजभर 88.40 प्रतिशत, अर्पिता यादव 88.20 प्रतिशत, आदित्य कश्यप 88 प्रतिशत, अबु तल्हा 87.80 प्रतिशत, निधि मौर्य 87.80 प्रतिशत, असरा अमीन 87.80 प्रतिशत सहित 12 मेधावियों को सम्मानित किया गया।इसी क्रम में हाईस्कूल में शुभम सिंह 95.33 प्रतिशत, सूरज मौर्या 94.50 प्रतिशत, नैंसी जायसवाल 94.50 प्रतिशत, अंशु चौहान 94.33 प्रतिशत, सुकृति यादव 94.33 प्रतिशत, सान्या राय 94.33 प्रतिशत, श्रेया मौर्या 94 प्रतिशत, अविनाश सिंह 94 प्रतिशत, हर्षित कुशवाहा 93.83 प्रतिशत, नीरज चौहान 93.83 प्रतिशत, अनुष्का निषाद 93.83 प्रतिशत, अभिनंदन पाठक 93.83 प्रतिशत सहित 12 मेधावियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक रामबिलास चौहान ने ज्ञान को बढ़ाने का मूलमंत्र दिया। कहा कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी विपरीत हों, सकारात्मक दृष्टिकोण से उनका हल निकाला जा सकता है। विद्यार्थी खुद के अंदर कौशल का विकास करें। किसी भी काम को बीच में न छोड़ें बल्कि जब तक मंजिल न मिले बगैर रुके प्रयास करते रहें। सफलता निश्चित कदम चूमेगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है एवं प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को उनके जीवन में आगे बढ़ाने के लिए कई सारी योजनाएं भी चला रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम करा कर छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, सीडीओ प्रशांत नागर, जिला समन्वयक सीपी श्रीवास्तव, संजय यादव, मेधावी बच्चों के अभिभावक आदि शामिल थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।