Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Wife ran away with neighbor, husband pleaded with education minister to bring his wife back
{"_id":"684acb764d4e95d7b30ada30","slug":"wife-ran-away-with-neighbor-husband-pleaded-with-education-minister-to-bring-his-wife-back-minister-gave-instructions-to-police-kota-news-c-1-1-noi1391-3051716-2025-06-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: पत्नी पड़ोसी के साथ भागी, पति ने शिक्षा मंत्री से लगाई वापस लाने की गुहार, अब तलाश करेगी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: पत्नी पड़ोसी के साथ भागी, पति ने शिक्षा मंत्री से लगाई वापस लाने की गुहार, अब तलाश करेगी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Thu, 12 Jun 2025 11:42 PM IST
राजस्थान के पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को कोटा की रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने खीमच में जनसुनवाई की, जहां एक अजीबोगरीब मामला सामने आया।
जनसुनवाई के दौरान मोड़क थाना क्षेत्र के एक निवासी युवक ने अपनी पत्नी के पड़ोसी के साथ भाग जाने की शिकायत मंत्री से की। युवक ने बताया कि पत्नी अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात, नकद राशि और बैंक दस्तावेज लेकर चली गई है, लेकिन पुलिस में शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी पत्नी उसी गांव के पड़ोसी द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाई गई है। महिला अपने साथ सोने का मंगलसूत्र, नाक की बाली, कानों के टॉप्स, चांदी की चेन, पायल, बिछिया, दो अंगूठियां और 17,000 रुपये नकद ले गई है। साथ ही वह बेटियों की जन्म पर प्राप्त सरकारी राशि की बैंक पासबुक और चेचट फाइनेंस शाखा से लिए गए 40,000 रुपये की बैंक डायरी भी साथ ले गई।
युवक ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं—जिनकी उम्र 2, 4 और 9 साल है—जो अपनी मां को याद कर लगातार रोती हैं। युवक ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी के भाई को पूरे घटनाक्रम की जानकारी है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
इस पर मंत्री मदन दिलावर ने जनसुनवाई स्थल पर मौजूद पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर महिला को बरामद करने के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक मीणा ने मंत्री को जानकारी दी कि मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है और जांच जारी है।
विमान हादसे पर मंत्री ने जताया शोक
मंत्री मदन दिलावर ने अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि यह हादसा पूरे देश को झकझोर देने वाला है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 234 लोगों की मृत्यु दुखद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।