{"_id":"684acb0e80ee7eb180030465","slug":"video-brahmin-community-took-out-a-candle-march-in-kaushambi-tribute-was-paid-to-ram-babu-tiwari-2025-06-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"कौशाम्बी में ब्राह्मण समाज ने निकाला कैंडल मार्च, रामबाबू तिवारी को दी गई श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कौशाम्बी में ब्राह्मण समाज ने निकाला कैंडल मार्च, रामबाबू तिवारी को दी गई श्रद्धांजलि
लोहंदा घटना में मृतक रामबाबू तिवारी की आत्मा की शांति के लिए पश्चिम शरीरा कस्बे में ब्राह्मण समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। पश्चिम शरीराकस्बे में बुधवार शाम सैनी कोतवाली के लोहंदा गांव में घटित घटना कोकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। बुधवार की शाम कस्बे में ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक रामबाबू तिवारी को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी निंदा की। मिनी स्टेडियम दंगल ग्राउंड से कैंडल मार्च की शुरूआत की गई। मार्च कस्बा भ्रमण कर हनुमान मंदिर चौराहा तक निकाला गया। इसमें ब्राह्मण समाज के लोगों ने हाथ में मोमबत्ती लेकर मृतक रामबाबू तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आकाश मिश्र ने कहा कि जिस तरह प्रशासन ने बर्बरता किया है जिसकी घोर निंदा किया और न्याय की मांग करते हुए कहा कि इस घटना में जो भी दोषी है उनके खिलाफ जबतक कार्यवाही नहीं होगी तब तक न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान मोनू शुक्ला, योगेंद्र त्रिपाठी, शुभम करवरिया, बृजेश पांडेय,दिवाकर पांडेय, तन्नू द्विवेदी, प्रिंस द्विवेदी, उपेन्द्र गर्ग, अनुपम द्विवेदी, देवा पाण्डेय, नवनीत पांडेय, रविकांत पांडेय, पुष्पेंद्र गर्ग आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।