अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुर्जा गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे युवक को खरोंच तक नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, अरावली विहार थाना क्षेत्र के भाखेड़ा गांव निवासी सलीम अपनी ताई बस्सी (पत्नी हाकम) को बाइक पर बैठाकर लक्ष्मणगढ़ रिश्तेदारी में ले जा रहा था। लक्ष्मणगढ़ में किसी संबंधी की मृत्यु हो गई थी, उसी शोक संवेदना के लिए दोनों जा रहे थे। जब वे बुर्जा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस्सी गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि सलीम को कोई चोट नहीं आई।
भाखेड़ा के पंचायत समिति सदस्य जावेद के अनुसार, हादसे के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को रोक लिया और महिला को अस्पताल ले जाने का दबाव बनाया। बोलेरो चालक महिला को अस्पताल ले गया, लेकिन अस्पताल के गेट पर ही उसे उतारकर फरार हो गया।
चिकित्सकों के अनुसार, बस्सी की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है। घटना के समय सलीम बोलेरो का नंबर नहीं देख पाया, क्योंकि वह घटनास्थल की स्थिति को संभालने में व्यस्त था। अब पुलिस और ग्रामीण मिलकर फरार बोलेरो चालक को तलाश कर रहे हैं।