आगर मालवा में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) की टीम ने जिले के ग्राम आमला में संचालित एक हर्बल नर्सरी की आड़ में चल रही अवैध एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह छापामार कार्रवाई शनिवार तड़के की गई, जिसमें करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ, भारी मात्रा में केमिकल और ड्रग निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, सीबीएन टीम शनिवार सुबह करीब चार बजे ग्राम आमला स्थित तीर्थ हर्बल फार्म हाउस नर्सरी के आसपास पहुंची और लगभग छह घंटे तक निगरानी की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों का निर्माण किया जा रहा है और शनिवार को माल की सप्लाई होने वाली है। हालांकि, जब कोई वाहन या व्यक्ति माल लेने नहीं पहुंचा, तो टीम ने सुबह करीब 10 बजे नर्सरी के भीतर प्रवेश कर छापामार कार्रवाई शुरू की।
मशीनें और लैब उपकरण बरामद
दिनभर चली कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने शाम को जानकारी देते हुए बताया कि नर्सरी के अंदर पौधों की आड़ में अवैध केमिकल लैब संचालित की जा रही थी। यहां से 31.5 किलोग्राम मैफेड्रोन (एमडी ड्रग), लगभग 600 किलोग्राम विभिन्न प्रकार के केमिकल, ड्रग निर्माण में इस्तेमाल होने वाली मशीनें और लैब उपकरण बरामद कर जब्त किए गए हैं।
इस कार्रवाई में सीबीएन मध्यप्रदेश इकाई के अधीक्षक मुकेश खत्री (उज्जैन), वी.एस. कुमार (नीमच-मंदसौर) सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कार्रवाई जारी है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- MP: ईरानी गैंग के खुलेंगे कई और राज, सरगना राजू की सूरत से हुई गिरफ्तारी
कर्मचारी हिरासत में, नेटवर्क की जांच जारी
सीबीएन टीम ने नर्सरी में काम कर रहे कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला संगठित नेटवर्क से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जिसके तार अन्य जिलों और राज्यों से जुड़े होने की आशंका है। टीम यह भी जांच कर रही है कि फार्म हाउस का मालिक कौन है और उसकी भूमिका क्या रही।
सीबीएन अधिकारियों का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और संलिप्त पाए जाने पर फार्म हाउस संचालक सहित सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।