आगर मालवा जिले के ग्राम आमला के पास स्थित तीर्थ हर्बल नर्सरी में संचालित अवैध एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का शनिवार को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने खुलासा किया। मामले में रविवार को सीबीएन की टीम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री संचालन से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
सीबीएन द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, विशिष्ट सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश की टीम ने आगर-मालवा जिले के आमला ग्राम के समीप एक नर्सरी से 31.250 किलोग्राम एमडी ड्रग्स तथा करीब 600 किलोग्राम एमडी निर्माण में प्रयुक्त होने वाले रसायन जब्त किए हैं।
उज्जैन सेल को सूचना मिली थी कि 10 जनवरी 2026 की सुबह 5 से 10 बजे के बीच आमला ग्राम के पास स्थित नर्सरी-कम फार्म हाउस से एक अंतरराज्यीय तस्कर को एमडी ड्रग्स की बड़ी खेप डिलीवर की जानी है। इस इनपुट के आधार पर सीबीएन के उज्जैन, जावरा और नीमच कार्यालयों की संयुक्त टीम गठित कर मध्यरात्रि में ही उक्त स्थान की घेराबंदी की गई।
जब सुबह 11 बजे तक कोई भी व्यक्ति खेप लेने नहीं पहुंचा, तो सीबीएन की टीम ने नर्सरी परिसर में प्रवेश किया। तलाशी के दौरान सुनसान क्षेत्र में गुप्त रूप से संचालित एमडी ड्रग्स की लैब का पता चला। मौके से 31.250 किलोग्राम एमडी पाउडर, लगभग 600 किलोग्राम रसायन, तथा लैब में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। सभी सामग्री को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया।
ये भी पढ़ें- Indore: भागीरथपुरा जल त्रासदी पर कांग्रेस का मौन मार्च, पीड़ितों के लिए न्याय की मांग; सरकार पर साधा निशाना
इसके साथ ही मौके पर मौजूद तीन संदिग्ध व्यक्तियों को आगे की पूछताछ के लिए निरुद्ध कर कार्यालय लाया गया है। अधिकारियों के अनुसार उनसे फैक्ट्री के नेटवर्क, सप्लाई चैन और अन्य संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ जारी है।
सीबीएन की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चा है कि थाना क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में नशे की फैक्ट्री संचालित हो रही थी, बावजूद इसके स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी। मामले में आगे की जांच जारी है।