पिंडवाड़ा स्टेशन के आसपास निवासरत लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद अब गोरखपुर–थावे–अहमदाबाद–साबरमती रेलसेवा का पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नियमित ठहराव शुरू होने जा रहा है। शनिवार को पहली बार ट्रेन के ठहराव पर स्टेशन परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने ट्रेन के लोको पायलट एवं सहपायलट का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इसके बाद स्टेशन परिसर में मिठाइयां बांटी गईं और नारेबाजी कर खुशी का इजहार किया गया। बताया गया कि गोरखपुर–थावे–अहमदाबाद–साबरमती रेलसेवा का पिंडवाड़ा स्टेशन पर नियमित ठहराव 11 जनवरी 2026 से विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन पिंडवाड़ा–आबू विधायक समाराम गरासिया की अगुवाई में किया गया। पिंडवाड़ा और आसपास के क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस रेलसेवा के ठहराव की मांग कर रहे थे। इस संबंध में सांसद लुंबाराम चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर स्थानीय लोगों की भावनाओं से अवगत कराया था। इसके बाद रेल मंत्रालय की ओर से पिंडवाड़ा को यह सौगात दी गई। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला महामंत्री नरपतसिंह राणावत, मंडल अध्यक्ष संतोष गहलोत, जीतू देवासी, महिपाल चारण और काशीराम रावल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Bharatpur News: सूर्य घर योजना में कनेक्शन के नाम पर मांगी 90 हजार की घूस, दो बिजली अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
उत्तरी पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि साबरमती–थावे–साबरमती एक्सप्रेस का पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नियमित ठहराव प्रारंभ हो गया है। गाड़ी संख्या 19409, अहमदाबाद–साबरमती–गोरखपुर–थावे रेलसेवा 10 जनवरी 2026 से पिंडवाड़ा स्टेशन पर दोपहर 14 बजकर 13 मिनट पर पहुंचेगी और 14 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 19410, गोरखपुर–थावे–अहमदाबाद–साबरमती रेलसेवा 11 जनवरी 2026 से पिंडवाड़ा स्टेशन पर सुबह 05 बजकर 54 मिनट पर पहुंचेगी और 05 बजकर 56 मिनट पर रवाना होगी।