प्रदेश में लगातार चल रही सर्द हवाओं ने शेखावाटी में भीषण सर्दी का आगाज़ कर दिया है। शनिवार को शेखावाटी के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -3.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इतनी कम तापमान में सुबह हर जगह बर्फ जमी हुई दिखाई दी, जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। सूरज निकलने से पहले अधिकांश लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए।
किसान जो सुबह अपने खेतों पर काम करने गए, उन्होंने देखा कि खेतों में लगी पाइप, फसल, गाड़ियों की छत, बाइक की सीट और खेतों में रखे प्लास्टिक टेंट तक पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई थी। करीब 8:30 बजे धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली।
मौसम विभाग ने चेताया है कि शेखावाटी में जल्द ही ठंड में कोई राहत नहीं मिलने वाली है। सीकर में भी अगले दिन तेज सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शेखावाटी में आने वाले 48 घंटे के दौरान कोल्ड वेव का असर सबसे ज्यादा रहेगा। 12 जनवरी के लिए शेखावाटी में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें तापमान माइनस में दर्ज होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Bharatpur News: सूर्य घर योजना में कनेक्शन के नाम पर मांगी 90 हजार की घूस, दो बिजली अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
सीकर में इस सीजन में आज पहली बार सबसे कम तापमान -3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 4 जनवरी को तापमान माइनस 0.2 डिग्री दर्ज किया गया था, हालांकि उस दिन बर्फ जमने की स्थिति नहीं थी।