Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Employees protested against the online transfer policy in Hisar, said if action is not taken soon then they will boycott work
{"_id":"684bdf63ef3b612297090a53","slug":"video-employees-protested-against-the-online-transfer-policy-in-hisar-said-if-action-is-not-taken-soon-then-they-will-boycott-work-2025-06-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में ऑनलाइन ट्रांसफर नीति के विरोध में गरजे कर्मचारी, बोले-जल्द संज्ञान न लिया तो करेंगे कार्य का बहिष्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में ऑनलाइन ट्रांसफर नीति के विरोध में गरजे कर्मचारी, बोले-जल्द संज्ञान न लिया तो करेंगे कार्य का बहिष्कार
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑनलाइन ट्रांसफर नीति के विरोध में एचएसईबी वर्कर यूनियन का धरना शुक्रवार को भी जारी है। विद्युत सदन में लगे इस धरना में हिसार, जींद, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, नारनौल, गुरुग्राम, फरीदाबाद एवं रेवाड़ी सर्कलों के कर्मचारी भी शामिल हो रहे हैं। कर्मचारियों ने बिजली निगम प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि निगम प्रशासन जल्द इस पर संज्ञान नहीं लिया तो यूनियन कार्य का बहिष्कार और बिजली निगम मुख्यालय पर चीफ एडमिन का घेराव किया जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक चीफ एडमिन (हिसार) ऑनलाइन ट्रांसफर नीति पर पुनर्विचार नहीं करते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही जब तक यूनियन की निगम प्रबंधन के साथ बैठक नहीं होती, तब तक ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों को रिलीव न किया जाए। यदि उन्हें जबरन रिलीव किया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।
आंदोलन की अध्यक्षता कर रहे एचएसईबी वर्कर यूनियन के राज्य महासचिव यशपाल देशवाल ने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में वर्तमान ऑनलाइन ट्रांसफर आदेश को तत्काल निरस्त करना। सरकार द्वारा निर्धारित ट्रांसफर नीति को पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से लागू करना। सभी कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना। प्रशासनिक मनमानी को समाप्त कर न्यायसंगत प्रणाली लागू करना और जिन सर्कलों में एएलएम व एलएम के पद रिक्त हैं, वहां दूर-दराज से कार्यरत कर्मचारियों को उनके होम सर्कल में स्थानांतरित करना शामिल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।