Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
Elderly man dies under suspicious circumstances in Dadri, neighbours opened the house three days later on smelling a foul smell
{"_id":"684bdf6b560cb7969e09c66f","slug":"video-elderly-man-dies-under-suspicious-circumstances-in-dadri-neighbours-opened-the-house-three-days-later-on-smelling-a-foul-smell-2025-06-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"दादरी में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, तीन दिन बाद बू आने पर पड़ोसियों ने खोला घर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दादरी में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, तीन दिन बाद बू आने पर पड़ोसियों ने खोला घर
चरखी-दादरी के छोटी बाजारी निवासी एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक संतलाल (80) घर में अकेला रहता था और अब शुक्रवार को घर से बदबू आने पर पड़ोसियों को मरने की बात पता चली। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रोहतक भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संतलाल छोटी बाजारी रहते थे। उनका एक बेटा था। वह भी पांच साल पहले अचानक लापता हो गया था। दूसरी ओर पत्नी की भी पांच साल पहले मौत हो चुकी है और अब संतलाल घर में अकेले ही रहते थे। पड़ोसी हालचाल पूछ लेते, लेकिन अक्सर वे घर में रहते थे। परिचितों ने बताया कि शुक्रवार सुबह घर से किसी जीव के मरने की बदबू आ रही थी। आसपास का सारा वातारण बदबू से भर रहा था। इसके बाद उन्होंने घर में जाकर देखा तो संतलाल का शरीर चारपाई पर पड़ा था और वह भी गल चुका था। इसके कारण आसपास में बदबू आ रही थी। पुलिस ने शव के तीन दिन पुराने होने की संभावना जताई है। पड़ोसियों के सूचित करने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर की जांच की।
वहीं, एफएसएल टीम ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। यहां पुलिस व चिकित्सकों ने प्राथमिक प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव का बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया। अभी तक बुजुर्ग की मौत का रहस्य नहीं खुला है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।