{"_id":"696409508673ce3244070936","slug":"accused-arrested-in-kaliyana-crusher-zone-firing-case-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149989-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: कलियाणा क्रशर जोन में फायरिंग करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: कलियाणा क्रशर जोन में फायरिंग करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने कलियाणा क्रशर जोन में युवक पर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेश कुमार उर्फ ढिल्लु गांव खेड़ी बुरा का रहने वाला है। उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत पांच जनवरी को झोझू कलां पुलिस थाने में सूचना मिली कि कलियाणा क्रशर जोन में फायरिंग हुई है। जिस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां पर टीम को शिकायतकर्ता गांव मालकोष निवासी इंद्रजीत हाजिर मिला। पुलिस ने मौके से दो खाली खोल व ब्रेजा कार के अंदर से बुलेट को कब्जे में लिया।
गांव मालकोष निवासी इंद्रजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने कलियाणा क्रशर जोन में करियाणा की दुकान की हुई है। चार जनवरी को वह दुकान में आया और दुकान के पास गाड़ी खड़ी कर दी। रात करीब नौ बजे उसकी दुकान के पास दो युवक झगड़ा कर रहे थे। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचा और बीचबचाव कर झगड़ा करने से मना किया।
झगड़ा बढ़ता देख उसने एक स्टोन क्रशर के मालिक को सूचना दी। कुछ देर बाद उक्त स्टोन क्रशर मालिक और मुंशी गाड़ी में बैठकर वहां आए। उन्होंने वहां झगड़ा कर रहे दोनों में से एक युवक के साथ मारपीट की और उसके बाद उसके साथ भी मारपीट की।
विरोध करने पर राजेश ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल कर हवा में फायर किया और साथ ही धमकी दी कि यहां दुकान चलानी है तो हमारे हिसाब से रहना होगा। यह कहते ही सीधा उसके ऊपर फायर कर दिया लेकिन वह साइड में हो गया और गोली उसकी ब्रेजा कार की खिड़की में लगी। उसने दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
दादरी स्पेशल स्टाफ में तैनात एएसआई कृष्ण ने शनिवार को आरोपी राजेश कुमार उर्फ ढिल्लु निवासी गांव खेड़ी बुरा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के लिए उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत पांच जनवरी को झोझू कलां पुलिस थाने में सूचना मिली कि कलियाणा क्रशर जोन में फायरिंग हुई है। जिस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां पर टीम को शिकायतकर्ता गांव मालकोष निवासी इंद्रजीत हाजिर मिला। पुलिस ने मौके से दो खाली खोल व ब्रेजा कार के अंदर से बुलेट को कब्जे में लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव मालकोष निवासी इंद्रजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने कलियाणा क्रशर जोन में करियाणा की दुकान की हुई है। चार जनवरी को वह दुकान में आया और दुकान के पास गाड़ी खड़ी कर दी। रात करीब नौ बजे उसकी दुकान के पास दो युवक झगड़ा कर रहे थे। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचा और बीचबचाव कर झगड़ा करने से मना किया।
झगड़ा बढ़ता देख उसने एक स्टोन क्रशर के मालिक को सूचना दी। कुछ देर बाद उक्त स्टोन क्रशर मालिक और मुंशी गाड़ी में बैठकर वहां आए। उन्होंने वहां झगड़ा कर रहे दोनों में से एक युवक के साथ मारपीट की और उसके बाद उसके साथ भी मारपीट की।
विरोध करने पर राजेश ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल कर हवा में फायर किया और साथ ही धमकी दी कि यहां दुकान चलानी है तो हमारे हिसाब से रहना होगा। यह कहते ही सीधा उसके ऊपर फायर कर दिया लेकिन वह साइड में हो गया और गोली उसकी ब्रेजा कार की खिड़की में लगी। उसने दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
दादरी स्पेशल स्टाफ में तैनात एएसआई कृष्ण ने शनिवार को आरोपी राजेश कुमार उर्फ ढिल्लु निवासी गांव खेड़ी बुरा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के लिए उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।