सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   The Revenue Department will conduct Girdawari of all types of crops sown in the Rabi season.

Charkhi Dadri News: रबी सीजन में बिजाई की गई सभी प्रकार की फसलों की गिरदावरी करेगा राजस्व विभाग

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Mon, 12 Jan 2026 02:09 AM IST
विज्ञापन
The Revenue Department will conduct Girdawari of all types of crops sown in the Rabi season.
गांव रामनगर स्थित खेत में खड़ी सरसों की फसल। 
विज्ञापन
चरखी दादरी। अब राजस्व विभाग रबी सीजन में बिजाई की गई सभी प्रकार की फसलों की गिरदावरी करेगा। फरवरी प्रथम सप्ताह में यह कार्य शुरू हो जाएगा। पटवारी प्रत्येक खेत में जाकर फसल का विवरण दर्ज करेंगे। जिले का कुल कृषि योग्य रकबा दो लाख 73 हजार एकड़ है। इस बार 95 प्रतिशत क्षेत्र में रबी की फसलों की बिजाई कर रखी है।
Trending Videos

रबी सीजन में किसान सरसों, गेहूं, जौ, चना, मेथी आदि की फसलें उगाते हैं। सरसों की बिजाई ज्यादा एकड़ में कर रखी है। सरसों का बिजित रकबा करीब एक लाख 55 हजार है। इसी प्रकार गेहूं की बिजाई करीब एक लाख एकड़ में कर रखी है। जौ का रकबा भी करीब तीन हजार एकड़ है। क्षेत्र के किसान सब्जी की खेती भी करते हैं। अब तो बागवानी के प्रति भी किसानों का रुझान बढ़ने लगा है। काफी संख्या में किसानों ने बाग लगा रखे हैं। किसानों की पसंदीदा एवं नकदी माने जाने वाली फसल सरसों की बिजाई हर साल ज्यादा एकड़ में होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिले का 55 प्रतिशत क्षेत्र रेतीला
जिले का 55 प्रतिशत क्षेत्र रेतीला भी है। रेतीले भागों में भी गेहूं, सरसों की फसलें होती हैं। शेष तराई क्षेत्र में खरीफ सीजन में धान व रबी सीजन में गेहूं की बिजाई की जाती है। रेतीले भागों में बिजली नलकूप से सिंचाई की जाती है जबकि तराई भागों में नहरी पानी से सिंचाई हो जाती है। जिला की भूमि काफी उपजाऊ मानी जाती है।
पहले सप्ताह में शुरू होगी गिरदावरी
गत दिसंबर माह तक रबी की सभी प्रकार की फसलों की बिजाई हो चुकी है। 31 दिसंबर तक गेहूं की पछेती बिजाई का कार्य हुआ है। अब राजस्व विभाग फरवरी प्रथम सप्ताह में रबी की सभी प्रकार की फसलों की गिरदावरी करेगा। पटवारी खेतों में जाकर फसल का विवरण दर्ज करेंगे। किस किसान ने कौन-सी फसल की बिजाई कर रखी है उसे रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा। इसी विवरण के आधार पर ही सरकार के पास कुल बिजाई का आंकड़ा पहुंचेगा और अनुमानित औसत पैदावार का आकलन होगा।

पांच फरवरी के आसपास रबी की फसलों की गिरदावरी शुरू हो जाएगी। पटवारी खेतों में जाकर बिजाई का विवरण दर्ज करेंगे। बाद में यह आंकड़ा कृषि विभाग को सौंपा जाएगा।
- सदर कानूनगो राजेश कुमार, राजस्व विभाग दादरी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed