सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Minimum temperature drops to 4 degrees, disrupting normal life

Charkhi Dadri News: न्यूनतम पारा 4 डिग्री तक लुढ़का, जनजीवन बेपटरी

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Mon, 12 Jan 2026 02:03 AM IST
विज्ञापन
Minimum temperature drops to 4 degrees, disrupting normal life
 रविवार सुबह पौधे पर बिछी ओस की बूंदें मोतियों जैसी चमकतीं नजर आईं। 
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर रविवार को भी जारी रहा। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सर्दी बढ़ने के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आया। वहीं ठिठुरन बढ़ने के कारण लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर रहे।
Trending Videos

सुबह हल्की धुंध तो दोपहर में मिली थोड़ी राहत
रविवार सुबह की शुरुआत कोहरे और हल्की धुंध के साथ हुई। दृश्यता कम होने के कारण वाहनों की गति भी काफी कम रही। हालांकि, दोपहर होते-होते आसमान साफ हुआ और तेज धूप खिली, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली। धूप के दौरान भी ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रहा। शाम होते-होते जैसे ही सूरज ढला, बर्फीली हवाओं ने एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

=जनजीवन पर पड़ा भारी असर
हाड़ कंपाने वाली इस ठंड का सीधा असर जिले के जनजीवन पर देखने को मिल रहा है। सुबह के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है और शाम होते ही लोग जल्दी दुकानें बढ़ाकर घरों की ओर लौट रहे हैं। विशेषकर दिहाड़ी मजदूरों और रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों के लिए यह मौसम मुसीबत बनकर आया है। ठंड के कारण निर्माण कार्य और कृषि गतिविधियों की गति भी धीमी पड़ गई है। पशुपालकों को भी अपने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
अलाव ही बना सहारा
शहर के चौक-चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। स्थानीय बाजारों में, गली-मोहल्लों में लोग लकड़ियां आदि जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस बार ठंड पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही है।
मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग
बदलते मौसम और गिरते तापमान ने स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाला है। दादरी के नागरिक अस्पताल व निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मुख्य रूप से बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में आ रहे हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
दादरी नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राहुल अरोड़ा का कहना है कि इस मौसम में लोगों को विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। शरीर को पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढंककर रखें। हृदय रोगी और दमा के मरीज विशेष सावधानी बरतें। गर्म पानी और ताजा भोजन का ही सेवन करें।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी जारी है। जिसकी वजह से संपूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कोल्ड ब्लास्ट की स्थिति देखने को मिल रही है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड अपने तीखे तेवरों से राज्य पर आगाज किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड का प्रहार जारी रहेगा। दिन और रात के तापमान में और गिरावट जारी रहेगी। हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 15 जनवरी को सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर आंशिक बादलवाही देखने को मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed