{"_id":"696408faa03561bd1c0b26d8","slug":"sixth-accused-arrested-in-case-of-assault-on-youth-subsequent-death-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149990-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: युवक के साथ मारपीट करने, बाद में उसकी मौत होने के मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: युवक के साथ मारपीट करने, बाद में उसकी मौत होने के मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:02 AM IST
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ ने गांव अटेला खुर्द निवासी युवक के साथ मारपीट करने और अधिक चोट लगने के कारण उसकी मौत होने के मामले में छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल गांव अटेला खुर्द का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को अटेला कलां पुलिस चौकी में सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक झगड़े में घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। सूचना पर पुलिस ने गांव गोपी सीएचसी पहुंच कर घायल हरीश के बयान दर्ज किए। जिसमें उसने बताया कि नौ दिसंबर 2024 को वह और कालू बस स्टैंड अटेला से आ रहे थे। गांव अटेला खुर्द में हनुमान मंदिर के समीप गांव के सन्नी उर्फ कोल्हु, विक्की व 5-6 अन्य व्यक्ति खड़े थे, उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। 22 दिसंबर 2024 को घायल हरीश कुमार की मौत होने की सूचना पुलिस को मिली।
पुलिस द्वारा इस मामले में गांव अटेला खुर्द निवासी आरोपी सन्नी उर्फ कोल्हु, विक्की, रविंद्र, सीता, संतोष व सतीश को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई विशाल ने शुक्रवार को गांव अटेला खुर्द निवासी आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को अटेला कलां पुलिस चौकी में सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक झगड़े में घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। सूचना पर पुलिस ने गांव गोपी सीएचसी पहुंच कर घायल हरीश के बयान दर्ज किए। जिसमें उसने बताया कि नौ दिसंबर 2024 को वह और कालू बस स्टैंड अटेला से आ रहे थे। गांव अटेला खुर्द में हनुमान मंदिर के समीप गांव के सन्नी उर्फ कोल्हु, विक्की व 5-6 अन्य व्यक्ति खड़े थे, उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। 22 दिसंबर 2024 को घायल हरीश कुमार की मौत होने की सूचना पुलिस को मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस द्वारा इस मामले में गांव अटेला खुर्द निवासी आरोपी सन्नी उर्फ कोल्हु, विक्की, रविंद्र, सीता, संतोष व सतीश को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई विशाल ने शुक्रवार को गांव अटेला खुर्द निवासी आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।