छतरपुर जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा (चाइना डोर) के अवैध विक्रय के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक किराने की दुकान से 13 गिट्टा चाइनीज मांझा जब्त किया है। कलेक्टर छतरपुर द्वारा चाइनीज मांझा के विक्रय और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने भी यातायात और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवैध मांझा विक्रय को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं।
इसी क्रम में थाना बिजावर पुलिस को कस्बा क्षेत्र के पांडेय मोहल्ला स्थित एक किराने की दुकान में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान की तलाशी लेने पर वहां से 13 गिट्टा चाइनीज मांझा बरामद किया गया। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए संबंधित विक्रेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इनकी रही भूमिका
यह कार्रवाई एसडीओपी बिजावर अजय रिठौरिया के मार्गदर्शन में की गई। अभियान में थाना प्रभारी बिजावर डीएसपी (प्रोवेशनर) हर्ष राठौर, सहायक उप निरीक्षक के.एल. बेन, प्रधान आरक्षक जुगल सूत्रकार, राजेंद्र सिंह तथा आरक्षक अमित सिंह, प्रदीप और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- MP: युवक ने पंडिताई करके पत्नी को SI बनाया,अब वाइफ ने इस वजह से मांगा तलाक; कहा- इनके पहनावे से आती है शर्म
पुलिस की अपील
छतरपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का विक्रय या उपयोग न करें। यह कानूनन अपराध है और इससे लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षियों की जान को गंभीर खतरा होता है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।