{"_id":"684c3a5e6bc31a5d610429f8","slug":"video-brabka-ma-8250-aabtha-va-7622-hakatayara-khata-ka-bugdhha-sa-haga-sarakashha-daema-na-parakha-tayara-2025-06-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"बाराबंकी में 8250 आबादी व 7622 हेक्टेयर खेतों की बाढ़ से होगी सुरक्षा, डीएम ने परखी तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाराबंकी में 8250 आबादी व 7622 हेक्टेयर खेतों की बाढ़ से होगी सुरक्षा, डीएम ने परखी तैयारी
बाराबंकी में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने तहसील रामनगर क्षेत्र के अति संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, संयुक्त मजिस्ट्रेट तेजस के. और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण की शुरुआत हेतमापुर शरणालय से हुई, जहां आपदा की स्थिति में ग्रामीणों के लिए अस्थायी आवास बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता, पेयजल, शौचालय, बिजली, प्राथमिक चिकित्सा समेत जरूरी सुविधाओं की जानकारी ली। निर्देश दिया कि कार्य जल्द पूरा कराया जाए।
इसके बाद हेतमापुर और सरसंडा (बबुरी) में सरयू नदी के किनारे हो रहे कटाव स्थलों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद करके उनकी समस्याएं सुनीं। भरोसा दिलाया कि इस बार राहत व बचाव की सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएंगी। डीएम ने चहलारीघाट-गणेशपुर तटबंध पर 684.02 लाख की लागत से कराए जा रहे कटाव निरोधक कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी काम बरसात शुरू होने से पहले पूरे कर लिए जाएं। यह तटबंध क्षेत्र की 8250 आबादी और 7622 हेक्टेयर कृषि भूमि की सुरक्षा करेगा।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने, बाढ़ चौकियों को सक्रिय करने, स्वास्थ्य टीमों की तैनाती और संक्रामक रोगों की रोकथाम की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।