मंदसौर-नीमच-रतलाम में शुक्रवार को आफत की बारिश हुई। तेज हवाओ के साथ शुरू हुई बारिश और बिजली गिरने से रतलाम जिले में अलग-अलग स्थानों पर चार की मौत हो गई। वहीं मंदसौर में एक नाबालिग और एक युवक बिजली गिरने से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ तो वहीं कई स्थानों पर बिजली के पोल गिर गए। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रतलाम इंदौर रेल ट्रैक पर पेड़ गिर गया। इससे रेल मार्ग भी प्रभावित हुआ।
रतलाम, मंदसौर, नीमच में मानसून की एंट्री में अभी दो से तीन दिन शेष है। इससे पहले प्री-मानसून एक्टिविटी तेज हो गई है। शुक्रवार को सुबह से तेज धूप व लू ने सभी का परेशान कर रखा था। शाम चार बजे मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं चलना शुरू हो गईं। आंधी जैसी तेज हवाओ से कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और बिजली के पोल धराशायी हो गए। रतलाम शहर के स्टेशन रोड पर एक बिल्डिंग का एलिवेशन हवा में उड़कर सड़क पर आ गया। जिससे गैलरी का छज्जा भी गिर गया। राजस्व कॉलोनी में बिजली के पोल जमीन से उखड़ गए। सैलाना ओव्हरब्रिज पर स्ट्रीट लाइटों के खंभे मुड़ गए है। गली-मोहल्लों में काफी मात्रा में पेड़ गिर गए। बिजली के तार टूट गए जिससे विद्युत सप्लाय बंद हो गई।
ये भी पढ़ें-
एमपी में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट,4.5 इंच तक हो सकती है बारिश, जाने कब पहुंचेगा प्रदेश में मानसून
रेल मार्ग बाधित
रतलाम रेल मंडल के गौतमपुरा बड़नगर रेलवे ट्रैक के बीच आंधी के साथ हुई तेज बारिश से पेड़ ट्रैक पर आ गिरा है। महू से रतलाम आने वाली पैसेंजर ट्रेन गौतमपुरा में खड़ी की है। ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट लाइन) लाइन भी टूट गई। रतलाम से शाम 5.25 बजे जाने वाली रतलाम ग्वालियर भिंड एक्सप्रेस शाम 7 बजे बाद रतलाम से रवाना हुई।
चार की गई जान
रतलाम जिले में बिजली गिरने से जावरा के मोयाखेड़ा में 15 वर्षीय बालिका व तंबोलिया में एक युवती की मौत हो गई। पिपलौदा क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।वहीं जिले के आलोट में आंधी से जोयन गांव में एक महिला श्यामू बाई पर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी की मौत हो गई। मंदसौर जिले के कचनारा में चल रही भागवत कथा में अत्यधिक पानी व हवा से कथा पंडाल गिर गया हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। बड़वन ओर लसुडावन के बीच मे बबूल का पेड़ रोड़ पर गिर गया जिससे लोगों को आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई। जिले के शामगढ़ क्षेत्र में चंदवासा रोड पर दो बिजली खंभे गिरने से रोड जाम हो गया।
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश के कई जिलों में जारी रहा आंधी-बारिश का दौर, खजुराहो का पारा 45 डिग्री पहुंचा
मंदसौर भी गिरी बिजली
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ के समीप गांव पाल्यामारु के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से हरिओम पूरी नमक युवक घायल हो गया जिसे नाहरगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रथामिक उपचार कर मन्दसौर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां घायल का उपचार जारी है। वहीं मंदसौर के यशोधर्मन थाना क्षेत्र पित्या खेड़ी में 10 से 12 बकरियों की आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत हो गई वहीं एक नाबालिक किशोर इस घटना में घायल हो गया।
तेज हवाओ के साथ हुई बारिश
तेज हवाओ के साथ हुई बारिश