Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
In the Bir Singh murder case of Rewari, the son turned out to be the killer, he had given a contract of Rs 5 lakh to his friend
{"_id":"684c0eda999dd5990b038b55","slug":"video-in-the-bir-singh-murder-case-of-rewari-the-son-turned-out-to-be-the-killer-he-had-given-a-contract-of-rs-5-lakh-to-his-friend-2025-06-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी के बीर सिंह हत्याकांड में बेटा ही निकला हत्यारा, दोस्त को दी थी 5 लाख की सुपारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी के बीर सिंह हत्याकांड में बेटा ही निकला हत्यारा, दोस्त को दी थी 5 लाख की सुपारी
गांव ठोठवाल निवासी 62 वर्षीय वृद्ध बीर सिंह का हत्यारा उसका बेटा ही निकला। पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए बेटे रवि सहित गांव पुंसिका निवासी कृष्ण को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी रवि ने बताया कि चार साल पहले उसके पिता ने करीब पांच एकड़ जमीन एक प्राइवेट कंपनी को बेची थी। इसके एवज में उन्हें काफी रुपये भी मिले थे। जमीन पर अभी भी उनके परिवार का ही कब्जा है। जमीन बेचने के बाद मिले पैसे को लेकर उसका अपने पिता के साथ विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते उसने गांव पुंसिका के रहने वाले कृष्ण को अपने पिता की हत्या करने के लिए तैयार किया। उसने कृष्ण को पांच लाख रुपये देने की बात कही थी। इसके बाद 10 जून को सुबह के समय कृष्ण बिजली की लाइन ठीक करने के बहाने से उनके ट्यूबवेल पर चला गया। कृष्ण ने उसके पिता को भी ट्यूबवेल पर बुला लिया। जो खेतों में घूमते हुए कृष्ण ने उसके पिता की गर्दन में चाकू गोदकर हत्या कर दी, जिससे उसके पिता की मौत हो गई। चूंकि कृष्ण पहले से ही उनके घर और ट्यूबवेल पर बिजली से संबंधित काम करने अक्सर आता रहता था। ऐसे में उसके पिता को उसके इरादों का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी कृष्ण को दो दिन व आरोपी रवि को एक दिन के रिमांड पर लिया है।
पोस्टमार्टम के दौरान हुआ था हत्या का खुलासा:
डीएसपी सिटी जोगेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गत 10 जून की रात को पुलिस को गांव ठोठवाल निवासी वृद्ध बीरसिंह का शव खेतों में पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। मौके पर सीन ऑफ़ क्राइम टीम को बुलाया गया था। मृतक बीर सिंह के बेटे रवि ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। खेतों में पशु किसानों पर हमला करते रहते हैं। ऐसे में उसके पिता को भी किसी पशु ने ही शिकार बनाया होगा, जिससे उनकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने मृतक बीर सिंह की गर्दन पर चाकू से कई वार होने का खुलासा किया तो पुलिस ने मृतक की पत्नी सुशीला के बयान पर थाना रामपुरा में हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की।
आरोपी रवि पर पहले भी हैं मामले दर्ज:
आरोपी रवि के खिलाफ पहले भी थाना कसौला व जिला नूंह के थाना फिरोजपुर झिरका में मारपीट व आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। इसी प्रकार आरोपी कृष्ण के खिलाफ भी पहले थाना रामपुरा में मारपीट का एक मामला दर्ज है।
पहला नहीं है ये मामला:
बता दें कि बेटे द्वारा हत्या को अंजाम देने का यह मामला पहला नहीं है। गांव संगवाड़ी निवासी लाल सिंह के हत्यारे उसके दोनों बेेटे निकले थे। दोनों ने जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या को अंजाम दिया था। हत्यारों ने शव को 31 मई को नहर में फेंका था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।