जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन ‘दुष्रुत’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक 5 साल से फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और वह हत्या के गंभीर मामले में लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
नर्सिंग ऑफिसर राजेश बिश्नोई पर हत्या का आरोप
गिरफ्तार किया गया आरोपी राजेश बिश्नोई, भोजासर के राम नगर रड का बेरा का रहने वाला है। वह नर्सिंग ऑफिसर था और उसके चचेरे भाई हरिकिशन, जो खुद भी नर्सिंग ऑफिसर थे, की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था।
राजेश और हरिकिशन के परिवार के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते वर्ष 2020 में राजेश ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर हरिकिशन के परिवार पर हमला किया था, जिसमें हरिकिशन की हत्या हो गई थी। इस मामले में राजेश के पिता और दो भाई सहित कई आरोपी जेल में हैं, जबकि राजेश तभी से फरार था।
मुंबई और बड़ौदा में छिपकर रह रहा था आरोपी
राजेश बिश्नोई पिछले पांच सालों से अपनी पहचान बदलकर मुंबई, बड़ौदा जैसे शहरों में अपने जान-पहचान वालों के पास रह रहा था। वह पुलिस की निगरानी से बचने के लिए परिवार से भी कोई संपर्क नहीं रखता था। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया हुआ था।
यह भी पढ़ें: परिवार ने लंदन जाने विदा किया, दुनिया से चली गई खुशबू; शादी के बाद पहली बार जा रही थी पति के पास
बेटी के स्कूल दाखिले की सूचना से खुला सुराग
पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी अपनी बेटी का दाखिला किसी स्कूल में करवाने के लिए जोधपुर आ सकता है। इसके बाद साइक्लोनर टीम ने आरोपी की पत्नी और बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया। पता चला कि वे जोधपुर में किराए के मकान में रह रहे हैं। टीम ने उस घर की निगरानी शुरू कर दी।
बुलेट बाइक से खास मित्र से मिलने निकला और पकड़ा गया
बुधवार रात को अंधेरे में जब आरोपी बुलेट बाइक से अपनी खास मित्र से मिलने घर से निकला, तब पहले से घात लगाए साइक्लोनर टीम ने उसे दबोच लिया। इस तरह ऑपरेशन ‘दुष्रुत’ के तहत पांच साल से फरार चल रहे कुख्यात इनामी आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी। जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और निरंतर निगरानी का नतीजा है। आरोपी को आगे न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया जाएगा।