{"_id":"684c0ee0874aa31a430086fa","slug":"video-the-problem-of-patients-increased-due-to-doctors-going-on-leave-in-panipat-2025-06-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत में चिकित्सकों के छुट्टी पर जाने से बढ़ा मरीजों का मर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में चिकित्सकों के छुट्टी पर जाने से बढ़ा मरीजों का मर्ज
बढ़ती गर्मी के कारण जहां जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं चिकित्सकों के छुट्टी पर जाने से उनकी संख्या घटने लगी है। मरीजों को अस्पताल के बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं। चिकित्सकों की छुट्टियों ने मरीजों की मर्ज बढ़ा दी है। मनोचिकित्सक एक माह की छुट्टी पर है और फिजिशियन व ( आंख, नाक और कान ) ईएनटी चिकित्सक शुक्रवार को छुट्टी पर रहे।
जिला नागरिक अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों की ओपीडी बढ़ रही है। वहीं बढ़ती गर्मी से अस्पताल में निमोनिया, डिहाइड्रेशन, उल्टी-दस्त के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं अस्पताल से कई महीने पहले चर्म रोग विशेषज्ञ का तबादला होने से अब तक कोई नया विशेषज्ञ न आने से मरीजों को खानपुर व करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। वहीं शुक्रवार को ईएनटी के चिकित्सक छुट्टी पर रहे जिससे मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा। मनोचिकित्सक डॉ. मोना नागपाल एक माह की छुट्टी पर हैं जिससे उनके स्थान पर डॉ. शुभांकर सप्ताह में तीन दिन ( सोमवार, मंगलवार और वीरवार ) उनकी ओपीडी देख रहे हैं। बाकी के दिन मरीजों को अस्पताल के चक्कर काटकर बिना दवा व इलाज को लौटना पड़ रहा है।
हड्डी रोग विशेषज्ञ की ओपीडी के बाहर भीड़ होने से लोगों को इलाज व दवा के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। गर्मी से लोग बेहाल होकर लाइन में लगे रहे। बढ़ती गर्मी से एसी, पंखे की हवा भी बेअसर रही। जिससे लोग पसीने से तरबतर रहे। नौल्था निवासी प्रियंका ने बताया कि वह अपने भाई को लेकर हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास इलाज के लिए आई है। सुबह से लाइन में लगकर ओपीडी की पर्ची कटवाई तो फिर इलाज के लिए एक घंटा लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा। तब वह अपने भाई को विशेषज्ञ को दिखाकर दवा ले पाई।
सीएमओ डॉ. विजय मलिक ने बताया कि अस्पताल में सभी मरीजों को दवा दी जा रही है। विशेषज्ञ के छुट्टी जाने से उनके साथ पर अन्य चिकित्सक मरीजों की जांच कर रहे हैं और समय पर दवा दे रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।