शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के गोराटीला में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने ग्रामीणों ने खेल मैदान पर अतिक्रमण की शिकायत रखी। मंत्री ने मंच से ही कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी दौरान एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ग्राम टीलाकला के खसरा नंबर 453/2 स्थित 11 हेक्टेयर खेल भूमि से अतिक्रमण हटाया जा चुका है। मंत्री ने कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और एसडीएम को मंच पर बुलाकर त्वरित कार्रवाई के लिए तालियां बजवाईं।सिंधिया ने कहा मेरे यहां देर हो सकती है, अंधेर नहीं।ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने मात्र 40 मिनट में खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कर दिया।
ये भी पढ़ें- MP: रतलाम पहुंचे BJP प्रदेशाध्यक्ष, जीरामजी और निगम मंडलों व नगरीय निकायों की नियुक्तियों को लेकर कही ये बातें
वहीं, केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर करारा प्रहार किया।सिंधिया ने कहा कि चुनाव आयोग की वही प्रक्रिया विपक्ष को हार में गलत और जीत में लोकतांत्रिक लगती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि SIR कोई नई प्रक्रिया नहीं है और पारदर्शिता से डरने वालों की सच्चाई सामने आ रही है।
बैठक में बताया गया कि SIR के बाद शिवपुरी जिले में मतदाताओं की संख्या 12.40 लाख से अधिक हो चुकी है और नए वोटरों को जोड़ने का कार्य लगातार जारी है।