सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Video ›   Madhya Pradesh ›   Ujjain Simhastha 2028: Construction of 19 new bridges started for crowd management in Ujjain

Simhastha 2028: उज्जैन में भीड़ प्रबंधन के लिए युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियां, 19 नये ब्रिज का निर्माण शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 12 Aug 2025 08:32 AM IST
Ujjain Simhastha 2028: Construction of 19 new bridges started for crowd management in Ujjain
धार्मिक नगरी में सिंहस्थ 2028 को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। इसके लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू हो चुका हैं। वहीं, PWD भी अपने रोड इंफ्रांस्ट्रक्चर पर लगातार काम कर रहा है। इस वर्ष सिंहस्थ-2028 में आने वाले देशभर से श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए उज्जैन में 19 ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इन ब्रिज के बनने से सिंहस्थ में आने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।

बता दें कि सिंहस्थ-16 के लिए करीब शहर में लगभग 11 आरओबी और पुल की मंजूरी दी गई थी, लेकिन अब सिंहस्थ 2028 के लिए 19 ब्रिज बनाने की मंजूरी मिल गई है। इन ब्रिज में से कुछ का काम शुरू हो चुका है। हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नौ ब्रिज का भूमिपूजन भी किया है। सभी ब्रिज का काम 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि सिंहस्थ-2028 में लगभग 30 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसे में भीड़ को संभालना काफी बड़ी चुनौती रहेगी। इसको देखते हुए इंदौर रोड से आने वाले चिंतामण रेलवे स्टेशन मार्ग पर फोरलेन ब्रिज बनेगा। लालपुल के डाउन स्ट्रीम में रेलवे पुल के समानांतर भी नया ब्रिज बनेगा।

उज्जैन में कहां-कहां ब्रिज बनाए जा रहे हैं
1. इंदिरा गांधी चौराहे से चामुंडा माता मंदिर चौराहे तक फ्रीगंज आरओबी के समानांतर एक नया आरओबी 58 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस पर काम शुरू हो चुका है।
2. विक्रमनगर कड़छा आरओबी 25.44 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है और फिलहाल इसका काम जारी है।
3, उज्जैन-बडनगर मार्ग पर 4.86 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी का निर्मा कार्य प्रगति पर है।
4. हरिफाटक से रिंग रोड तक वाकणकर ब्रिज के समानांतर 15.18 करोड़ रुपये की लागत वाला ब्रिज तैयार किया जाएगा, जिसका भूमिपूजन हो चुका है।
5. मंगलनाथ-कामेड पर नाले के ऊपर 8.55 करोड़ रुपये की लागत से समानांतर सब मर्सिबल ब्रिज का निर्माण होगा, जिसका भूमिपूजन हो चुका है।
6. गऊघाट पाला से सावराखेड़ी की ओर शिप्रा नदी पर 28.14 करोड़ रुपये का 4 लेन पुल प्रस्तावित है। इसका एलओए 30 जून को जारी किया गया।
7. इंदौर मार्ग से चिंतामन रेलवे स्टेशन मार्ग पर शिप्रा नदी पर 18.71 करोड़ रुपये की लागत से नवीन फोरलेन पुल बनेगा। इसके टेंडर बुलाए जा चुके हैं।
8. लालपुल के डाउन स्ट्रीम में रेलवे पुल के समानांतर शिप्रा नदी पर 17.32 करोड़ रुपये का फोरलेन ब्रिज बनेगा। इसके भी टेंडर जारी हो चुके हैं।
9. केडी गेड गोंसा रोड पर शिप्रा नदी पर 19.99 करोड़ रुपये की लागत से 4 लेन पुल और सड़क का निर्माण होगा। इसका भूमिपूजन हो चुका है।
10. कार्तिक चौक से शंकराचार्य चौराहा तक शिप्रा नदी पर 43.82 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाया जाएगा। इसके टेंडर बुलाए जा चुके हैं।
11. काल भैरव मंदिर से भैरवगढ़ जेल, सिद्धवट से भैरवगढ़ जेल चौराहा और सिद्धवट से अंगारेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर 14.56 करोड़ रुपये की लागत से सड़क और पुल का निर्माण होगा। भूमिपूजन हो चुका है।
12.तपोभूमि से हामूखेड़ी मार्ग पर शिप्रा नदी पर 18.32 करोड़ रुपये की लागत से सड़क और पुल बनेगा। भूमि पूजन किया जा चुका है।
13. नृसिंह घाट पर पहले से बने ब्रिज के समानांतर 10.40 करोड़ रुपये की लागत से नया ब्रिज तैयार किया जाएगा। इसका भूमि पूजन हो चुका है।
14. ओखलेश्वर पुल के समानांतर शिप्रा नदी पर 13.99 करोड़ रुपये की लागत वाला पुल बनेगा। इसके लिए निविदा फिर से शुरू की गई है।
15. त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी के पीछे ग्राम सिंकदरी की ओर शिप्रा नदी पर 24.81 करोड़ रुपये की लागत से 4 लेन पुल बनेगा। इसके लिए 30 जून को एलओए जारी हो चुकी है।
16. कर्कराज पार्किंग से भूखीमाता लालपुल मार्ग पर शिप्रा नदी पर 16.90 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन ब्रिज बनेगा। इसका भूमि पूजन हो चुका है।
17. पीपलीनाका से भैरवगढ़ मार्ग पर पहले से बने ब्रिज के समानांतर 14.51 करोड़ रुपये की लागत वाला ब्रिज बनेगा। इसका भूमि पूजन संपन्न हो चुका है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Recommended

Ujjain News: सिंहस्थ 2028 के लिए दताना हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने की तैयारी, 241 एकड़ भूमि होगी अधिग्रहीत

31 Jul 2025

Ujjain News: सिंहस्थ 2028 की तैयारियां, मस्जिद से सटी वर्षों पुरानी दुकानों पर चला बुलडोजर; अब यह होगा

24 Jul 2025
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed