महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक कुलपति प्रो. विजय कुमार मेनन जेसी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे और कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
बैठक में सदस्य गौरव धाकड़ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में देशसेवा के लिए ड्यूटी पर गए एक सैनिक छात्र का मामला उठाया, जो परीक्षा में शामिल नहीं हो सका था। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि ऐसे छात्र के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए, ताकि विश्वविद्यालय देश सेवा करने वाले छात्रों के प्रति सम्मान प्रकट कर सके। इस पर कुलसचिव प्रो. दिलीप कुमार सोनी ने तकनीकी पक्ष स्पष्ट किया और बताया कि यह प्रस्ताव विद्या परिषद की स्वीकृति के अधीन है। इसके बाद परिषद ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित करते हुए सैनिक छात्र के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें-प्रताड़ना से तंग महिला ने की आत्महत्या, सल्फास खाने से पहले बनाया वीडियो, पति-सास नंद पर आरोप
इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने हेतु एक स्थानीय आयोजन समिति गठित करने का प्रस्ताव सदस्य विश्वास व्यास ने रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली। सदस्य एड. गीतांजलि चौरसिया ने विश्वविद्यालय के विधिक मामलों के अभियोजन निर्धारण का प्रस्ताव रखा, जिसे कुलगुरु और उनके संयुक्त निर्णय से निष्पादित करने की सहमति दी गई। गौरव धाकड़ ने विश्वविद्यालय परिसर में जल प्रबंधन और हरित क्षेत्र के संरक्षण हेतु ‘महर्षि पाणिनि लोक नक्षत्र वाटिका’ विकसित किए जाने का प्रस्ताव भी रखा, जिसे कार्य परिषद ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। उन्होंने विश्वविद्यालय की वेबसाइट से संबंधित पहले पारित प्रस्तावों एवं मुख्यमंत्री को ई-पेटिशन के माध्यम से धन्यवाद दिए जाने की प्रक्रिया की भी समीक्षा की।
सदस्य विश्वास व्यास ने वार्षिक रखरखाव एजेंसी के निर्धारण का मुद्दा उठाया, जबकि उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक प्रो. एच.एन. अनिजवाल ने विद्यार्थियों के बीमा संबंधी कार्यवाही को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर जोर दिया। बैठक में कुलसचिव प्रो. दिलीप कुमार सोनी ने पूर्व बैठकों में पारित प्रस्तावों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की और बजट, अतिथि विद्वानों की चयन प्रक्रिया, तथा गैर-शिक्षकीय कर्मचारियों के वेतन निर्धारण जैसे प्रमुख विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में लिया निर्णय
बैठक में लिया निर्णय
उज्जैन का महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विवि