दिल्ली विधान सभा चुनाव में विधायकों के टिकट काटने का फॉर्मूला नहीं चला। सीटों पर हुई विधायकों की अदला-बदली की रणनीति भी फेल हो गई। आम आदमी पार्टी ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदला। इनमें से जंगपुरा और मादीपुर में अपने ही दो विधायकों को मौका दिया। जबकि दो सीट पर विधायकों के बेटे और एक सीट पर विधायक की पत्नी ने चुनाव लड़ा। विधानसभा चुनाव में आप के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की जगह जंगपुरा विधानसभा से और राखी बिड़ला मंगलोपुरी की जगह मादीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ी, लेकिन दोनों हार गए। इनके अलावा आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़, तिमारपुर, आदर्श नगर, मुंडका, मंगोलपुरी, जनकपुरी, बिजवासन, पालम, देवली, त्रिलोकपुरी, पटपड़गंज, शाहदरा, मुस्तफाबाद, छतरपुर, मटियाला, हरि नगर, उत्तम नगर, कस्तूरबा नगर और महरौली विधानसभा सीट पर नए उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा।