Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bhadohi News
›
VIDEO : BJP's victory celebration: Workers played drums, said the victory of Delhi and Milkipur is the result of good governance and development
{"_id":"67a74ed4ab9930cc0c0136bf","slug":"video-bjps-victory-celebration-workers-played-drums-said-the-victory-of-delhi-and-milkipur-is-the-result-of-good-governance-and-development","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बीजेपी की जीत जश्न : कार्यकर्ताओं ने बजाया ढोल, दिल्ली और मिल्कीपुर की जीत को बताया सुशासन और विकास का परिणाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बीजेपी की जीत जश्न : कार्यकर्ताओं ने बजाया ढोल, दिल्ली और मिल्कीपुर की जीत को बताया सुशासन और विकास का परिणाम
दिल्ली में करीब 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने और मिल्कीपुर उप चुनाव में जीत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता गदगद हो गए हैं। शनिवार को जगह-जगह आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। वक्ताओं ने इसे सुशासन और विकास मॉडल की जीत बताई।
जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में दुर्गागंज त्रिमुहानी पर ढोल-नगाड़े के साथ कायकर्ताओं ने नारेबाजी की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से दिल्ली में जीत मिली। जिस तरह से पार्टी लगातार चुनाव जीत रही है, इससे स्पष्ट हो गया है कि जनता भाजपा के साथ है। गोपीगंज में ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास मॉडल को दिल्ली की जनता ने देखा। आप की गलत नीतियों से परेशान होकर लोगों ने भाजपा को प्रचंड जीत दी। मौके पर संतोष पांडेय, विनय श्रीवास्तव, संतोष सिंह, गोवर्धन राय, प्रवीण सिंह, गोरेलाल पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, अश्वनी अग्रवाल, दीपक अग्रहरि, श्रवण पांडेय, दीपक गिरी, विशाल गुप्ता आदि रहे। गोपीगंज नगर के सदर मोहाल के व्यापारियों ने दिल्ली में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने पर पटाखा फोड़ और मिठाई बाटकर कर खुशियां मनाई। मौके पर मनोज गुप्ता, डॉ. आनंद कुमार गुप्ता,मुकुंद लाल, मनोज साहू, पंकज उमर, किशन लाल, कोमल मोदनवाल, विभोर गुप्ता,सतीश गुप्ता, रत्नेश साहू आदि रहे। मोढ़ संवाददाता के अनुसार, चकचंदा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर दिल्ली की जीत पर खुशी जताई। मौके पर कुंजबिहारी मिश्र, राजेश दूबे, महेंद्र पांडेय, राजेंद्र मिश्र आदि रहे। मोढ़ और बनकट में दीपक पाठक, वतन दुबे, राजबली पांडेय, गौरी शंकर मिश्र, राहुल मिश्र आदि ने खुशी का इजहार किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।