अक्सर आपने सुना होगा कि चोरों के भी उसूल होते हैं, और कुछ का तो चोरी करने का पैटर्न भी खास होता है। हालांकि, बार-बार एक ही तरह से चोरी करने पर वे पुलिस के शिकंजे में फंस भी जाते हैं। कुछ ऐसे ही मामले मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में देखने को मिला। पुलिस चोरी के मिलते-जुलते तरीकों से पुराने केस में आरोपियों को खोजकर पड़क रही है, जिन पर बड़े-बड़े इनाम भी हैं। शुक्रवार को पुलिस ने तीन चोरों पकड़ा, जिन पर 15, 10 और 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
इनमें से एक आरोपी, इंदौर के दीपक नेपाली पर 27 अपराध दर्ज हैं। वह चोरी के अपराध में मांधाता थाने का 10 हजार और छैगांव माखन थाने का 5 हजार का इनामी बदमाश था। पुलिस ने नेपाली को पकड़ा तो उसने बताया कि उसके साथी राहुल और नीलेश भी इंदौर में ही हैं। ये सभी लोग खंडवा के चीरा खदान क्षेत्र में परिवार के साथ रहकर दिन में चोरी करते थे। पहले सूने घरों की रेकी करने के बाद ताले तोड़ नगदी और गहने लेकर शाम को इंदौरन भाग जाते थे।
चोरी के स्टाइल से जुड़ी कड़ियां
खंडवा में इस तरह की दिनदहाड़े चोरियों के करतब से पुलिस और आम लोग परेशान थे। इन शातिर चोरों ने मोघट थाना क्षेत्र में दो जगह, छैगांव माखन क्षेत्र और मांधाता थाने के कुछ इलाके में दिन के समय में ही चोरी की थी। इस दौरान पुलिस के हाथ बदमाश नेपाली लग गया, जिसके बाद उससे लगभग साढ़े चार लाख का माल भी जब्त किया गया। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त गई है, जिससे वे वारदात के बाद शाम को इंदौर जाते थे। पुलिस को शक है कि अन्य प्रदेशों में भी ये लोग चोरियां करते थे, जिसको लेकर इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।
विद्यानगर में दिनदहाड़े तोड़ा था ताला
इन चोरों ने मोघट थाना क्षेत्र की फरियादिया छाया पति संतोष धनगर के विद्यानगर में स्थित घर में 19 फरवरी 2024 को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सुबह 11 बजे से 5 बजे के बीच बदमाश दरवाजे की कुण्डी तोड़कर घर में घुसे थे। इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर, उसमें रखी एक सोने की चेन, एक अंगूठी, चांदी के कड़े समेत नगदी चुराकर फरार हो गए थे।
सुभाषनगर चोरी का भी यही स्टाइल
इसी तरह राज पिता भीकचंद जेठानी निवासी न्यू सुभाष कॉलोनी, खंडवा ने बताया था कि 3 अप्रैल 2024 को दिन में दोपहर 2 से 3 बजे के बीच कोई अज्ञात बदमाश घर के दरवाजे की कुण्डी तोड़कर अलमारी में रखे एक लाख रुपए, एक जोड़ी कान के झुमके, दो नग हाथ की चूड़ियां, 25 चांदी के सिक्के और एक जोड़ी पायल चुराकर ले गया था।
सीसीटीवी से पकड़े राहुल और नीलेश
पुलिस ने वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्य की मदद से आरोपी राहुल पिता सुभाष डावर निवासी बजरंग नगर थाना लसुड़िया, नीलेश पिता सुमेरसिंह तंवर निवासी बजरंग नगर थाना लसुड़िया, एवं दीपक उर्फ नेपाली पिता तेजसिंह तंवर निवासी बजरंग नगर थाना लसुड़िया, इंदौर को गिरफ्तार किया। आरोपी राहुल ने दीपक उर्फ नेपाली के साथ चोरी करना स्वीकार किया। माल दीपक उर्फ नेपाली के पास होना बताया।