Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Patients will be able to get medicines even at night at Jan Aushadhi dispensary in Hisar
{"_id":"67a7011eed16c471a1090ef2","slug":"video-patients-will-be-able-to-get-medicines-even-at-night-at-jan-aushadhi-dispensary-in-hisar","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में जन औषधि डिस्पेंसरी में मरीजों को रात को भी दवा मिल सकेंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में जन औषधि डिस्पेंसरी में मरीजों को रात को भी दवा मिल सकेंगी
हिसार नागरिक अस्पताल परिसर में बनी जन औषधि डिस्पेंसरी में मरीजों को रात को भी दवा मिल सकेंगी। पहले चरण में डिस्पेंसरी को ओपीडी के समय के लिए शुरु किया गया है। मरीजों की डिमांड के अनुसार इसका समय बढ़ाया जाएगा। मरीजाें को यहां 50 से 80 प्रतिशत कम रेट पर दवाइयां मिल सकेंगी। मरीजों से दवाइयों के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा।
नागरिक अस्पताल परिसर में बनी जन औषधि डिस्पेंसरी में शुक्रवार से दवा की ब्रिकी शुरु हो गई। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. सपना गहलावत व अन्य चिकित्सा अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचे। सीएमओ ने वहां मौजूद स्टाफ कर्मियों से बातचीत कर फीडबैक लिया। अमर उजाला से बातचीत में सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने कहा कि अभी इसे ट्रायल लेवल पर शुरु किया गया है।
जिसे अभी ओपीडी के समय सुबह 9 से शाम 3 बजे तक चलाएंगे। इसे बाद इसे देर शाम तक बढ़ाया जाएगा। अगर अच्छा रिस्पांस मिला तो रात को भी खोला जाएगा। डॉ. सपना गहलावत ने कहा कि यहां मरीजों को 50 से 80 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां मिल सकेंगी। मरीजों के लिए यह अच्छा विकल्प साबित होंगी। ओपीडी या वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए यह सुविधा शुरु की गई है।
अस्पताल प्रशासन की ओर से इस डिस्पेंसरी को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी करीब 150 तरह की दवा अभी यहां मिल रही हैं। जल्द ही इनको बढ़ाया जाएगा। नागरिक अस्पताल परिसर में बनी इस डिस्पेंसरी को लेकर मरीजों से भी फीडबैक लिया जाएगा। इसके आधार पर इसमें लगातार बदलाव किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से यहां यहां सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।