Hindi News
›
Video
›
City & states
›
Gonda Road Accident: Everyone trembled after seeing the scene of road accident in Gonda
{"_id":"688f398a9a1474ac510ee0d0","slug":"gonda-road-accident-everyone-trembled-after-seeing-the-scene-of-road-accident-in-gonda-2025-08-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gonda Road Accident: गोंडा में सड़क हादसे का मंजर देखकर कांप गया हर कोई!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda Road Accident: गोंडा में सड़क हादसे का मंजर देखकर कांप गया हर कोई!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sun, 03 Aug 2025 03:57 PM IST
नहर में सामई बोलेरो में सवाल 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। ये वीडियो यूपी के गोंडा जिले की है। रविवार सुबह 11 श्रद्धालुओ को मौत ने अपने आगोश में ले लिया। जबकि एक की तलाश की जा रही है, उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। मृतकों में एक ही परिवार के नौ लोग बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम ने नहर से लाशों को निकाला तो दृश्य देखकर हर कोई कांप गया। घटना की जानकारी होते ही डीएम-एसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घरवालों को हादसे की सूचना दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
आपको बता दें कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले 15 लोग बोलेरो गाड़ी से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। मन में अटूट श्रद्धा लेकर घर से निकले लोगों को शायद यह अंदेशा नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर है। भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित थे। लेकिन, भगवान को कुछ और ही मंजूर था।
इटियाथोक क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर पुल वही स्थान था, जहां मौत उन सभी का इंतजार कर रही थी। यहां पर सड़क में फिसलन होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। चालक संभाल पाता, इससे पहले ही बोलेरो नहर में गिर गई। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह तीन लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर अधिकारी पुलिस और एनडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने पानी में गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी। देखते ही देखते वहां पर लाशों का ढेर लग गया। महिलाओं और बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो चुकी थी। एक व्यक्ति लापता है, उसकी तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय हल्की बारिश हो रही थी। नहर के किनारे की सड़क फिसलन भरी थी और बेहद संकरी भी। बोलेरो को साइड से गुजारने की कोशिश के दौरान अचानक वाहन फिसलकर नहर में पलट गया। वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया। इससे सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 6.00 बजे एक जोर की आवाज सुनाई दी। कुछ ही देर में लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बोलेरो नहर में समा चुकी थी। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और खुद भी बचाव कार्य में जुट गए। बाद में प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।