Hindi News
›
Video
›
City & states
›
Madhya Pradesh News: Forest department takes major action in Begamganj, seizes illegal teak wood
{"_id":"690b73ec5999f76c670a186e","slug":"madhya-pradesh-news-forest-department-takes-major-action-in-begamganj-seizes-illegal-teak-wood-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Madhya Pradesh News: बेगमगंज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध सागौन की लकड़ी जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Madhya Pradesh News: बेगमगंज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध सागौन की लकड़ी जब्त
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Wed, 05 Nov 2025 09:27 PM IST
Link Copied
राजधानी भोपाल में कुछ दिनों पहले शारिक मछली के काले कारनामों पर सरकार का बुलडोजर चला था। वहीं, एक बार फिर शारिक मछली गैंग से जुड़े बेगमगंज में वन विभाग ने एक फार्म हाउस पर बड़ी कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के बेगमगंज वन विभाग ने बुधवार को भोपाल की शारिक मछली गैंग से जुड़े एक फार्महाउस पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने यहां से करीब 5 लाख से अधिक की अवैध सागौन लकड़ी जब्त की। यह बेगमगंज वन विभाग के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। छापे की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शुरू हुई और दोपहर 3 बजे तक चली ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लकड़ी को फार्महाउस और खेतों में गड्ढे खोदकर छुपाया गया था। रेंजर अरविंद अहिरवार को इसकी जानकारी मुखबिर से मिली थी। उन्होंने तीन दिन तक साइकिल से इलाके में घूमकर खुद जांच की और रात में जाकर मौके की पुष्टि की। रेंजर द्वारा स्वयं जांच पुख्ता होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई हुई।
रेंजर अरविंद अहिरवार ने DFO प्रतिभा शुक्ला और SDO सुधीर पटले को सूचना दी। इसके बाद सर्च वारंट जारी कर पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाई गई और छापा मारा गया। करीब 5 घंटे चली इस कार्रवाई में भारी मात्रा में सागौन लकड़ी बरामद की गई है। वन विभाग अब लकड़ी के स्रोत और इससे जुड़े लोगों की जांच कर रहा है।
बेगमगंज के रेंजर अरविंद अहिरवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर बेगमगंज के मुकरवा मोहल्ले में नावेद और अकील के फार्म हाउस में छापा मारा गया है। इसमें भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद की गई है। मौके से अवैध परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहन को भी जब्त किया गया है। बरामद लकड़ी की कीमत करीब पांच लाख रुपये है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।