Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bihar Assembly Election 2025: NDA will ruin everything, Priyanka Gandhi's rally in Valmiki Nagar assembly seat
{"_id":"690b2358683884ecc40a46f0","slug":"bihar-assembly-election-2025-nda-will-ruin-everything-priyanka-gandhi-s-rally-in-valmiki-nagar-assembly-seat-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Assembly Election 2025: NDA सब कुछ बर्बाद कर देगी,वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर प्रियंका गांधी की रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Assembly Election 2025: NDA सब कुछ बर्बाद कर देगी,वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर प्रियंका गांधी की रैली
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Wed, 05 Nov 2025 03:47 PM IST
Link Copied
कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि NDA बिहार में सत्ता हासिल करने के लिए ‘वोट चोरी’ करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि SIR के माध्यम से लगभग 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने पश्चिम चंपारण जिले की वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में वर्तमान स्थिति ब्रिटिश शासन जैसी हो गई है और उन्होंने यह संदेह जताया कि भविष्य में भी क्या देश में चुनाव होंगे। उन्होंने कहा, “मेरे भाई राहुल ने आज हरियाणा में 'वोट चोरी' की जानकारी दी,” जिसका हवाला उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित अनियमितताओं के आरोपों के संदर्भ में दिया। प्रियंका ने रैली में उपस्थित लोगों से कहा, “NDA सब कुछ बर्बाद कर देगी। भविष्य में चुनाव होंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। आप चुप क्यों हैं? इन्हें सत्ता से बाहर करें।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा कि मोदी को लगता है कि RJD नेता और INDIA ब्लॉक के CM उम्मीदवार तेजस्वी यादव की फोटो कांग्रेस के पोस्टर से गायब होना अपराध, भ्रष्टाचार और युवाओं की शिक्षा को नियंत्रित करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी खुद राजनीतिक रैलियों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने साथ नहीं रखते। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अगर INDIA ब्लॉक को सत्ता मिली तो बिहार के लोगों को 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि “हम हर गरीब परिवार को कम से कम एक सरकारी नौकरी देने की कोशिश करेंगे और विभिन्न विभागों में लाखों रिक्त पद भरेंगे।” प्रियंका ने दावा किया कि सभी उद्योग गुजरात, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य में स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने NDA पर हमला करते हुए कहा, “उनकी नीयत समझिए… जो लोग जमीन और संसाधन कॉरपोरेट्स को देते हैं, वे कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।