जितिया त्योहार के मौके पर अफवाह फैली कि अगर आपने पार्ले जी बिस्कुट अपने बेटे को नहीं खिलाए तो उसकी मौत हो जाएगी। फिर क्या था दुकानों पर पार्ले जी खरीदने वालों की भीड़ लग गई। दरअसल ये अफवाह शुरू हुई थी सीतामढ़ी जिले से....और कुछ ही घंटों में कई जिलों में फैल गई।
Next Article