लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
रात करीब डेढ़ बजे थाना चोरगलिया जिला नैनीताल क्षेत्रांतर्गत शेरनाला रपटा मे आई बाढ़ मे पानी के तेज बहाव के कारण बही गाड़ी में फंसे दो युवकों को रात्रि के अन्धेरे में रेस्क्यू कर एसओ शान्ति कुमार के निर्देशन में पुलिस बल द्वारा सकुशल बचाया गया। इस दौरान पुलिस टीम के सदस्य भी बहाव में बह गए थे जो अपने आप को बमुश्किल बचा पाये बचाये गये।